IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स की बेस्ट संभावित Playing 11, विस्फोटक बल्लेबाजों से भरा स्क्वॉड
IPL 2025 LSG: आईपीएल 2025 में इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस बार ये टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी। क्योंकि मेगा ऑक्शन से पहले कप्तान केएल राहुल को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था। इसके अलावा एलएसजी ने इस बार मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था। पंत अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं।
इसके अलावा पंत को एलएसजी के नए कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है। वहीं एलएसजी का स्क्वॉड अब शानदार खिलाड़ियों से भरा हुआ नजर आ रहा है, वहीं विस्फोट बल्लेबाजों की भी इस बार एलएसजी में भरमार है। वहीं आज हम आपको बताने वाले हैं कि आईपीएल 2025 में एलएसजी की बेस्ट संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
मेगा ऑक्शन में LSG ने खरीदें 6 बल्लेबाज
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 बल्लेबाजों पर 31.50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जिनमें से 27 करोड़ फ्रेंचाइजी ने अकेले ऋषभ पंत पर खर्च किए थे। इसके अलावा डेविड मिलर 7.50 करोड़, एडन मार्करम 2 करोड़, आर्यन जुयाल 30 लाख, हिम्मत सिंह 30 लाख, मैथ्यू ब्रेटके 75 लाख।
LSG ने 7 गेंदबाज खरीदें
इसके अलावा मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 गेंदबाजों को खरीदा। जिसके लिए लखनऊ ने 19 करोड़ रुपये खर्च किए। जिसमें आवेश खान उनके सबसे महंगे गेंदबाज रहे हैं। आवेश को एलएसजी ने 9.75 करोड़, आकाश दीप 8 करोड़, एम सिद्धार्थ 75 लाख, दिगवेश सिंह 30 लाख, आकाश सिंह 30 लाख, शमर जोसेफ 75, प्रिंस यादव 30 लाख।
ये भी पढ़ें:- आकाश चोपड़ा ने चुने साल 2024 के 5 बेस्ट टी-20 बल्लेबाज, लिस्ट में दो भारतीय नाम शामिल
LSG बेस्ट संभावित Playing 11
निकोलस पूरन, एडन मार्करम, ऋषभ पंत, आयुष बदोनी, अब्दुल शमद, डेविड मिलर, मिचेल मार्श, आवेश खान, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, आकाश दीप।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: कौन हैं विराट कोहली से भिड़ने वाली जर्नलिस्ट? एयरपोर्ट पर हुआ था विवाद