IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम के पर्स में बचे कितने पैसे, जानें पूरी डिटेल्स
IPL 2025 Mega Auction: मेगा ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। फैंस की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि इस बार कौनसा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकने वाला है। ऑक्शन कई धांसू खिलाड़ी शामिल है। ऋषभ पंत से लेकर ईशान किशन और केएल राहुल तक इस बार ऑक्शन का हिस्सा है। मेगा ऑक्शन से पहले ज्यादातर फ्रेंचाइजियों ने 5-5 खिलाड़ियों को रिटने किया है। दो टीमें ऐसी हैं जिन्होंने 6-6 खिलाड़ियों को रिटने किया है। जबकि पंजाब किंग्स एक ऐसी टीम है जिसने महज 2 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है। ऐसे में अब प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे लेकर जाने वाली है। चलिए अब हम आपको बताते हैं कि कौन सी फ्रेंचाइजी कितने पैसे लेकर इस बार ऑक्शन में बैठने वाली है।
पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा राशि
मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने अपने महज 2 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है। ऐसे में इस टीम के पर्स में सबसे ज्यादा पैसे बचे हैं। पंजाब किंग्स के पर्स में फिलहाल 110.5 करोड़ रुपये की राशि है। ऐसे में ये टीम कई बेहतरीन खिलाड़ियों पर बोली लगाकर अपनी टीम को सबसे मजबूत कर सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) दूसरी ऐसी टीम है जो इस बार मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे लेकर उतरने वाली है। आरसीबी के पास इस बार पर्स में 83 करोड़ रुपये की राशि बची है। ऐसे में आरसीबी भी अपनी टीम को ज्यादा मजबूत करने के लिए कई शानदार खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश कर सकती है।
ये भी पढ़ें:- आज तक कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया ये बड़ा कारनामा, लिस्ट में कनाडा-हॉन्ग कॉन्ग प्लेयर्स शामिल
बाकी टीमों के पास कितने बची पर्स राशि
दिल्ली कैपिटल्स- 73 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटंस- 69 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जायंट्स- 69 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स- 55 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स- 51 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस- 45 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद- 45 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स- 41 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 6 विकेट लेकर मचाया तहलका, मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर हो सकती है करोड़ों की बरिश