IPL 2025 Mock Auction: डेविड वॉर्नर और ट्रेंट बोल्ट की RCB में एंट्री, करोड़ों में हुई डील
IPL 2025 Mock Auction: टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर मॉक ऑक्शन कराया। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने कई चौंकाने वाले नाम अपनी टीम में शामिल किए। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और राजस्थान रॉयल्स के पूर्व तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का नाम भी शामिल है।
वॉर्नर-बोल्ट आरसीबी में शामिल
आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर हुए मॉक ऑक्शन में डेविड वॉर्नर और ट्रेंट बोल्ट की आरसीबी में एंट्री हुई। आरसीबी ने जहां वॉर्नर के लिए 5 करोड़ रुपये खर्च किए तो वहीं ट्रेंट बोल्ट को 13.50 करोड़ रुपये में खरीदा। जिसके बाद वॉर्नर को आरसीबी में विराट कोहली के जोड़ीदार के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रिलीज कर दिया। जिसके बाद फ्रेंचाइजी को अब एक सलामी बल्लेबाज और एक तेज गेंदबाज की जरूरत है।
RCB के खिलाफ ही वॉर्नर ने बनाए सबसे ज्यादा रन
दरअसल पिछले कई सालों से डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में खेलते हुए आ रहे थे। उससे पहले वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए क्रिकेट खेला था और टीम को खिताब भी दिलाया था। खास बात ये है कि आईपीएल में वॉर्नर ने सबसे ज्यादा रन भी आरसीबी के खिलाफ ही बनाए हैं। वॉर्नर ने आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए अभी तक 985 रन बनाए हैं। लेकिन मॉक ऑक्शन में ये खिलाड़ी आरसीबी में जाता दिखा।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: इन 3 खिलाड़ियों पर RTM कार्ड इस्तेमाल कर सकती हैं फ्रेंचाइजियां, मिलेंगे करोड़ो रुपये!
इन खिलाड़ियों को भी आरसीबी ने खरीदा
इसके अलावा मॉक ऑक्शन में आरसीबी ने वेंकटेश अय्यर को दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खरीदा। अय्यर के लिए मॉक ऑक्शन में आरसीबी ने 12 करोड़ रुपये खर्च किए। इसके अलावा विल जैक्स को फिर से आरसीबी ने 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 Mock Auction: KKR में हुई श्रेयस अय्यर की वापसी, इतनी मिली कीमत