IPL 2025 Mock Auction: KKR के हुए जोस बटलर, 15 करोड़ से ज्यादा की लगी बोली
IPL 2025 Mock Auction: क्रिकेट फैंस को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। मेगा ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। उससे पहले भारतीय पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर मॉक ऑक्शन करवाया। इस मॉक ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिनको 29 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा।
जबकि दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व केएल राहुल रहे, जिनको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं मॉक ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर का धमाल भी देखने को मिला। मॉक ऑक्शन में जोस बटलर की कोलकाता नाइट राइडर्स में एंट्री होती हुई दिखाई दी।
केकेआर में हुई बटलर की एंट्री
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेट श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक मॉक ऑक्शन करवाया। जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई। मॉक ऑक्शन में जोस बटलर को केकेआर ने 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा।
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, आईपीएल बना वजह
दरअसल राजस्थान रॉयल्स बटलर को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर चुकी है, जो फैंस के लिए काफी हैरान कर देने वाला रहा। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक राजस्थान की तरफ से खेलते हुए ही बनाए हैं। अब मेगा ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजियों की नजरें इस खिलाड़ी पर रहने वाली हैं।
बटलर का आईपीएल रिकॉर्ड
जोस बटलर साल 2016 से आईपीएल में खेल रहे हैं। अभी तक उन्होंने इस टूर्नामेंट में 107 मैच खेले हैं, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए बटलर ने 147.53 के स्ट्राइक रेट से 3582 रन बनाए हैं। इस दौरान बटलर के बल्ले से 19 अर्धशतक और 7 शतक निकले हैं। आईपीएल 2024 में बटलर ने 11 मैचों में 359 रन बनाए थे। जिसमें 2 शतक शामिल थे। बटलर के लिए आईपीएल 2022 सबसे शानदार रहा था। इस सीजन उनके बल्ले से 863 रन निकले थे। जिसमें 4 शतक और 4 अर्धशतक शामिल थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: खराब फॉर्म नहीं छोड़ रही विराट कोहली का पीछा, अब पूर्व पाक क्रिकेटर ने दी नसीहत