IPL 2025: रिलीज होने के बाद भी टीम में वापस आ सकते हैं 3 बड़े खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी करेगी ये खास काम
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है। इस बार सभी टीमों के पास अपने-अपने 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्स मौजूद था। हालांकि दो टीमों ने ही 6-6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसके बाद बाकी टीमें ऑक्शन में अपने रिलीज किए गए खिलाड़ियों के लिए आरटीएम का उपयोग कर सकती है। तीन बड़े खिलाड़ियों की रिलीज होने के बाद भी अपनी पुरानी टीम में वापसी हो सकती है।
1. अर्शदीप सिंह
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इस बार पंजाब किंग्स ने रिलीज करने का फैसला किया। हालांकि फैंस के लिए ये थोड़ा चौकाने वाला था। अर्शदीप लंबे समय से पंजाब के लिए खेल रहे थे और उनको पंजाब किंग्स का सबसे अहम गेंदबाज माना जाता था। पिछले सीजन अर्शदीप ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट चटकाए थे, बावजूद इसके पंजाब ने उनको रिलीज कर दिया। पंजाब किंग्स ने सिर्फ शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह इन दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है। हालांकि अब पंजाब किंग्स मेगा ऑक्शन में अर्शदीप सिंह को टारगेट कर सकती है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऋषभ पंत हो सकते हैं KKR के नए कप्तान, ये टीम भी लगा सकती है दांव
2. ऋषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया। हालांकि काफी पहले से चर्चा चल रही थी कि पंत दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ सकते हैं। अब पंत मेगा ऑक्शन का हिस्सा हो सकते हैं। अगर दिल्ली कैपिटल्स को अपनी टीम के लिए कोई दूसरा कप्तान नहीं मिलता है, तो वह आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल करके उन्हें फिर से हासिल कर सकती है।
3. कैमरून ग्रीन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी इस बार अपने सबसे महंगे खिलाड़ी में से एक ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को रिलीज कर दिया है। आरसीबी ने ग्रीन को 17.5 करोड़ रुपये की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि अब ऑक्शन में आरसीबी राइट टू मैच (RTM) कार्ड का उपयोग करके ग्रीन को फिर से टीम में शामिल कर सकती है। हालांकि यह फैसला आईपीएल 2025 की नीलामी में उन्हें मिलने वाली कीमत पर निर्भर करेगा और टीम इस आधार पर मूल्यांकन करेगी कि उन्हें आगे बढ़ाया जाए या नहीं।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: इस बल्लेबाज के लिए ‘अशुभ’ बना विराट कोहली का बल्ला, बिना कोई गेंद खेले ही हुआ आउट