IPL 2025: मेगा ऑक्शन से 1 दिन पहले श्रेयस अय्यर ने शतक ठोक मचाई सनसनी, कितना होगा फायदा?
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में एक दिन का समय बचा हुआ है। इस बार 577 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। जिसमें ऋषभ पंत से लेकर केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी जैसे बड़े नाम शामिल है। वहीं मेगा ऑक्शन से पहले ये सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। जहां ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं तो वहीं श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी भारत में चल रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में अय्यर ने शतक ठोककर सनसनी मचा दी है। अब देखने वाली बात होगी कि अय्यर को इस शतक का मेगा ऑक्शन में कितना फायदा होगा?
गोवा के खिलाफ लगाया शतक
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में श्रेयस अय्यर मुंबई टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पहले मुकाबले में मुंबई का सामना गोवा के साथ हुआ। इस मैच में अय्यर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। जब मुंबई का स्कोर 9 रन पर एक विकेट था तब अय्यर बल्लेबाजी करने आए थे।
ये भी पढ़ें:- तिलक वर्मा ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बन गए पहले बल्लेबाज
इसके बाद अय्यर ने गोवा के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने 57 गेंदों पर 130 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान अय्यर ने 11 चौके और 10 शानदार छक्के लगाए। अपनी इस पारी से अय्यर ने सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
KKR ने किया था रिलीज
आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए देखा गया था। अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब भी अपने नाम किया था। बावजूद इसके केकेआर ने अय्यर को रिलीज कर दिया, जो फैंस के लिए काफी हैरान कर देने वाला था।
अब ये खिलाड़ी मेगा ऑक्शन का हिस्सा होने वाला है। इस खिलाड़ी पर मेगा ऑक्शन में काफी बढ़-चढ़कर बोली लगती हुई दिखाई दे सकती है। श्रेयस अय्यर की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं। अब देखने वाली बात होगी कि कौनसी टीम इस खिलाड़ी पर भरोसा जताती है।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: पर्थ में भारत की जीत की हुई भविष्यवाणी! इतिहास रचेगी टीम इंडिया