क्या पंजाब किंग्स की ओर से IPL खेलेंगे रोहित शर्मा? टीम की ओर से मिले बड़े संकेत
Indian premier league 2025 Mega Auction: आईपीएल-2025 के लिए इस बार मेगा ऑक्शन कराए जाने की तैयारी है। इस मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के अंदरखाने खूब हलचल देखी जा रही है। कोई फ्रेंचाइजी अपनी टीम के नए कोच की तलाश में जुटी हुई है तो कोई टीम के कप्तान को लेकर अपना मंथन कर रही है। इस बीच पंजाब किंग्स के खेमे से बड़ी जानकारी निकल कर सामने आ रही है।
ऑक्शन में शामिल हो सकते हैं रोहित शर्मा
टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा को लेकर हर दिन कोई न कोई नई जानकारी निकलकर सामने आ रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा को इस बार मुंबई इंडियंस की टीम रिलीज कर सकती है। ऐसे में अगर रोहित शर्मा ऑक्शन में आते हैं तो उनपर दिग्गज टीमें अपना पैसा पानी की तरह बहाने को तैयार होंगी।
Will Punjab Kings break the bank for Rohit Sharma in 2025?#indiancricket #cric666 #IPlmegaauction #RohitSharma #Sanjaybanger #PunjabKings #PBKS pic.twitter.com/eEu0fNQGrM
— Cric666 (@Cric666official) August 26, 2024
पंजाब किंग्स से जुड़ेंगे रोहित शर्मा?
टीम इंडिया के पूर्व कोच संजय बांगर पंजाब किंग्स के हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट हैं। उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि अगर वो ऑक्शन में नजर आते हैं तो उनपर बड़ी बोली लगने की संभावना होगी। हम उन्हें खरीदेंगे या नहीं, ये इस पर निर्भर करेगा कि हमारे पास पैसा कितना होगा। वो वाकई मानते हैं कि रोहित शर्मा पर सभी फ्रेंचाइजी की नजर होगी और उनके नाम पर बड़ी बोली लगेगी।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को हराने के बाद मुशफिकुर ने लिया ऐसा फैसला, करोड़ों फैंस का जीत लिया दिल
कप्तान की तलाश में है पंजाब
पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में अपने नए कप्तान की तलाश में है। इसलिए माना जा रहा है कि टीम रोहित शर्मा को जोड़ने के लिए एड़ी चोंटी का जोर लगा देगी। पंजाब किंग्स की कप्तानी पिछले संस्करण में शिखर धवन ने की थी। शिखर धवन ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लिया है। अब वो आईपीएल खेलेंगे या नहीं, इसपर भी स्थिति साफ नहीं हो सकी है। इस बीच अगर रोहित शर्मा पंजाब के साथ जुड़ते हैं तो उन्हें टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
From sharing rooms to sharing lifetime memories on the field. You always made my job easier from the other end. THE ULTIMATE JATT. @SDhawan25 pic.twitter.com/ROFwAHgpuo
— Rohit Sharma (@ImRo45) August 25, 2024
आईपीएल में हिट रहे हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 2011 में अपनी टीम के साथ जोड़ा था। रोहित ने बतौर कप्तान मुंबई को 4 बार आईपीएल का चैंपियन भी बनाया है, लेकिन आईपीएल के पिछले संस्करण में रोहित शर्मा से कप्तानी छीनकर हार्दिक पांड्या को दे दी गई थी। इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही थी कि रोहित शर्मा को टीम अगले सीजन में रिलीज भी कर सकती है।
ये भी पढ़ें: 35 गेंदों पर मैच हार गया साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने मैदान पर मचाया आतंक
ये भी पढ़ें: Australia ने किया टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी