IPL 2025: 'किसी ने कहा अगला सचिन तो किसी ने लारा..उसे झटका लगना..', पृथ्वी पर पार्थ जिंदल की बड़ी बात
IPL 2025 Prithvi Shaw: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इन दिनों इंटरनेट पर छाए हुए हैं। हालांकि पृथ्वी अपनी किसी बेहतरीन पारी या किसी शानदार रिकॉर्ड को लेकर नहीं बल्कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के लिए वायरल हो रहे हैं। महज 75 लाख बेस प्राइस होने के बाद भी इस युवा खिलाड़ी को कोई खरीदार नहीं मिला है। पिछले सीजन पृथ्वी को दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए देखा गया था, लेकिन खराब फॉर्म और फिटनेस के चलते इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया गया था। वहीं अब पृथ्वी के अनसोल्ड रहने पर दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल का बड़ा बयान सामने आया है।
'किसी ने सचिन तो किसी ने लारा कहा'
इंडिया टुडे को दिए गए एक इंटरव्यू में पार्थ जिंदल ने बताया कि, "पृथ्वी एक बेहतरीन बच्चा है, लेकिन उसे कई तरह से गलत समझा गया है। जब आप जीवन भर यही सुनते हैं कि आप खास हैं, सबसे प्रतिभाशाली हैं और लारा या सचिन से तुलना की जाती है, तो यह दबाव पैदा करता है। यह अनदेखी शायद वह झटका है जिसकी उसे जरूरत है। उसे कड़ी मेहनत करने और खेल से फिर से प्यार करने की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि वह वापस आएगा।"
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB के नए कप्तान पर मिला बड़ा हिंट, डिविलियर्स ने कर दिया साफ
खराब दौर से गुजर रहे पृथ्वी शॉ
इन दिनों पृथ्वी शॉ खराब दौर से गुजर रहे हैं। लंबे समय से ये खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर है वहीं मेगा ऑक्शन से पहले पृथ्वी को रणजी ट्रॉफी में भी टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। जिसका बड़ा कारण उनकी खराब फिटनेस को बताया गया था।
इसके अलावा अब आईपीएल से भी पृथ्वी को बाहर रहना पडे़गा। एक समय था जब पृथ्वी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को अंडर-19 विश्व कप का खिताब जिताया था, लेकिन आज ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जगह बनाने के लिए तरस रहा है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: CSK और MI में किसका स्क्वॉड दिख रहा मजबूत, 3 पॉइंट्स में समझें