IPL 2025: विराट कोहली संभालेंगे RCB की कप्तानी? आर अश्विन ने दिया जवाब
Virat Kohli: भारत टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आगामी आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की कप्तानी करते दिख सकते हैं। इस बात का दावा टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने किया है। अश्विन को इस बार मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा है। अश्विन ने मेगा ऑक्शन का विश्लेषण करते हुए कहा कि आरसीबी ने इस बार किसी ऐसे खिलाड़ी को नहीं खरीदा है, जिसे वो कप्तान बना सके। ऐसे में उन्हें विराट के अलावा कोई दूसरा खिलाड़ी नजर नहीं आता, जो टीम की अगुवाई कर सके।
अश्विन से पहले दक्षिण अफ्रीका और आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी भविष्यवाणी की थी कि विराट अगले साल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने जा रहे हैं। विराट 2021 सीजन के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। अश्विन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, 'मुझे लगता है कि विराट आरसीबी टीम की कप्तानी करेंगे। मुझे ऐसा इसलिए लग रहा है क्योंकि टीम ने मेगा ऑक्शन में कोई ऐसा नाम नहीं चुना है, जिसे वो कप्तान बनाएं। मैं कप्तान के तौर पर विराट के अलावा किसी और को नहीं देखता।'
यह भी पढ़ें: IND vs PAK U-19 Asia Cup 2024: आज एक-दूसरे से टकराएंगे भारत-पाकिस्तान, यहां फ्री में देख सकेंगे मैच
RCB ने इस बार टीम में जोड़े कई नए खिलाड़ी
अश्विन ने आरसीबी की ऑक्शन रणनीति की भी तारीफ की और कहा कि फ्रेंचाइजी ने अपने दृष्टिकोण में बहुत ही सावधानी बरती है और यह मेगा ऑक्शन में साफ नजर आया। सऊदी अरब के जेद्दा में हुए दो दिवसीय कार्यक्रम में आरसीबी ने इस बार टिम डेविड, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टन और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल की। हालांकि फ्रेंचाइजी ने मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस और विल जैक्स जैसे खिलाड़ियों के लिए राइट-टू-मैच कार्ड ऑप्शन का इस्तेमाल नहीं किया।
आरसीबी ने इंतजार करने का फैसला किया- अश्विन
अश्विन ने कहा, 'मुझे पर्सनली लगता है कि उनके लिए नीलामी शानदार रही। उन्होंने संतुलन बनाए रखा और इंतजार किया। कई टीमें इस नीलामी में कई करोड़ रुपये लेकर आईं और उन्होंने शुरुआत में ही खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगानी शुरू कर दी। लेकिन आरसीबी ने इंतजार करने का फैसला किया, जबकि उनके पास बहुत सारा पैसा बचा था। उन्होंने सोचा कि मुझे किसकी जरूरत है? मुझे उन्हीं की जरूरत है। मेरी पूरी टीम महत्वपूर्ण है। मेरे 12 या 14 खिलाड़ी महत्वपूर्ण हैं।'
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की टीम: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टन, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका, बाहर हो गया स्टार तेज गेंदबाज