whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की बेस्ट संभावित Playing 11, गेंदबाजी लाइनअप है काफी मजबूत

IPL 2025 Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 में इस बार राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में कई बेहतरीन और नए खिलाड़ी देखने को मिलने वाले हैं। गेंदबाजी लाइनअप राजस्थान का काफी मजबूत दिख रहा है।
06:13 PM Jan 13, 2025 IST | Vishal Pundir
ipl 2025  राजस्थान रॉयल्स की बेस्ट संभावित playing 11  गेंदबाजी लाइनअप है काफी मजबूत
IPL 2025 Rajasthan Royals Best Playing 11

IPL 2025 Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। टीम प्लेऑफ में पहुंच गई थी, लेकिन एक बार फिर से खिताब जीतने से चूक गई थी। इस बार राजस्थान रॉयल्स कुछ नए और बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान ने ट्रेंट बोल्ट और जोश बटलर जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था, जो काफी हैरान करने वाला था। बटलर ने राजस्थान के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन और शतक लगाए हैं बावजूद इसके टीम ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया। बल्लेबाजी में इस बार राजस्थान ने नए और युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया।

Advertisement

राजस्थान का बल्लेबाजी लाइनअप

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने इस बार 13 साल के वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे और कुणाल राठौर जैसे बल्लेबाजों को खरीदा है। इसके अलावा टीम के पास यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और शिमरन हेटमायर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज पहले से मौजूद हैं। ऐसे में बल्लेबाजी लाइनअप राजस्थान का काफी मजबूत दिखाई दे रहा है।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- ‘विराट को फॉर्म लाने का तरीका..’ शोएब अख्तर ने भारत-पाकिस्तान मैच की तरफ किया इशारा

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स का गेंदबाजी लाइनअप

मेगा ऑक्शन में इस बार राजस्थान रॉयल्स ने बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों पर पैसा लगाया है। इस बार राजस्थान ने वानिंदु हसरंगा, महीश तिक्षणा, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, केवाना मफाका और फजलक फारुकी जैसे गेंदबाजों को खरीदा है। टीम के पास संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर जैसे धाकड़ गेंदबाज पहले से ही मौजूद हैं। पिछले सीजन जोफ्रा आर्चर खेल नहीं पाए थे लेकिन इस बार उनसे कमाल के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

राजस्थान रॉयल्स की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शुभम दुबे, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महीश तिक्षणा, आकाश मधवाल।

ये भी पढ़ें:- VIDEO: कप्तानी में श्रेयस अय्यर का कैसा है रिकॉर्ड, क्या पंजाब के लिए ट्रॉफी का सूखा होगा खत्म?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो