whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025: नए सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, धाकड़ गेंदबाज हुआ चोटिल

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। टीम का एक धाकड़ गेंदबाज चोटिल होने के चलते 2 से 3 महीने तक क्रिकेट मैदान से दूर रह सकता है।
09:18 AM Jan 17, 2025 IST | Vishal Pundir
ipl 2025  नए सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका  धाकड़ गेंदबाज हुआ चोटिल
Rajasthan Royals

IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 21 मार्च से होने जा रहा है। जिसको लेकर अब कुछ टीमें तैयारियों में जुट गई हैं, बाकि टीमें विजय हजारे ट्रॉफी के बाद प्रैक्टिस करते हुए दिखाई देंगी। इस बार कई टीमें नए कप्तानों के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं। वहीं नए सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल राजस्थान ने इस बार मेगा ऑक्शन में एक धाकड़ गेंदबाज को 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था, वो चोटिल हो गया है।

Advertisement

तुषार देशपांडे की चोट ने बढ़ाई टेंशन

तुषार देशपांडे पिछले कुछ सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए आ रहे थे, लेकिन इस बार सीएसके ने इस गेंदबाज को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने तुषार पर भरोसा जताते हुए उनको 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। दरअसल पिछले साल तुषार देशपांडे ने टखने की सर्जरी कराई थी, लेकिन उनकी चोट फिर से उभर गई है। जिसके बाद अब उनको लगभग 2 से 3 महीने तक क्रिकेट मैदान से दूर रहना पड़ सकता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- Vijay Hazare Trophy : हॉटस्टार या सोनी नहीं, यहां फ्री में देखें फाइनल मुकाबला

Advertisement

इस प्रक्रिया में शामिल एक डॉक्टर ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि "दुषार देशपांडे की चोट फिर से उभर आई है। जिसके कारण उन्हें अगले दो से तीन महीने तक खेल से दूर रहना पड़ सकता है।" आईपीएल 2025 शुरु होने से पहले क्या तुषार देशपांडे फिट हो पाएंगे ये देखने वाली बात होगी? वहीं रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा चरण 23 जनवरी से शुरू होने वाला है, इसमें भी तुषार का खेलना मुश्किल माना जा रहा है।

तुषार देशपांडे टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू कर चुके हैं। पिछले साल जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इस सीरीज में तुषार ने 2 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी चटकाए थे। वहीं अभी तक आईपीएल में तुषार ने 36 मुकाबले खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी करते हुए इस गेंदबाज ने 42 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल 2023 उनके लिए काफी अच्छा रहा था इस सीजन तुषार ने सीएसके के लिए गेंदबाजी करते हुए 21 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, इन 2 टीमों के बीच होगा मुकाबला

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो