नई भूमिका में नजर आ सकते हैं धोनी और अश्विन, IPL 2026 में ये हो सकता है CSK का 'प्लान'
Ravichandran Ashwin New Role: आर अश्विन अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। गाबा टेस्ट के बाद अश्विन ने ये हैरान कर देने वाला फैसला सुनाया था। अश्विन के ये फैसला सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गई थी। अब इंटरनेशनल क्रिकेट तो नहीं बल्कि अश्विन आईपीएल में जरूर खेलते हुए दिखाई देंगे। इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने आर अश्विन को खरीदा था। जिसके बाद एक बार फिर से अश्विन पूर्व कप्तान एमएस धोनी की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे।
क्या अश्विन-धोनी के रूप में CSK के मिले नए कोच?
आईपीएल में अश्विन पिछले कई सीजन से राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते आ रहे थे, लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उनको रिलीज कर दिया था। जिसके बाद एक बार फिर से सीएसके ने अश्विन पर भरोसा जताया। अब ऐसा माना जा रहा है कि सीएसके को एमएस धोनी और आर अश्विन के रूप में अगली पीढ़ी के नए कोच मिल गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं हो सकता ये सीजन उनका आखिरी आईपीएल हो। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को भविष्य में टीम के कोचिंग स्टाफ में अहम जगह दे सकती है। हालांकि इसके लिए इन दोनों खिलाड़ियों की सहमति जरूरी है।
ये भी पढ़ें:- ‘मुझे कोई पछतावा नहीं..CSK के लिए खेलना..’ भारत लौटते ही अश्विन ने जाहिर किए अपने इरादे
अश्विन भी अब CSK के लिए खेलना चाहते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अश्विन भारत वापस लौट आए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि, वे अब ज्यादा से ज्यादा और आखिरी समय तक चेन्नई के लिए खेलना चाहते हैं। पहले भी अश्विन सीएसके लिए खेल चुके हैं।
आईपीएल में अभी तक आर अश्विन ने 211 मैच खेले हैं। इस दौरान अश्विन चेन्नई, पंजाब और राजस्थान जैसी टीमों के लिए खेले हैं। आईपीएल में गेंदबाजी करते अश्विन ने 180 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 800 रन भी बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: बड़ा खुलासा! ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही नहीं आना चाहते थे अश्विन, सामने आई वजह