IPL 2025: RCB और KKR में किसका बैटिंग ऑर्डर ज्यादा मजबूत, 2 पॉइंट्स में यहां समझें
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार ज्यादा फ्रेंचाइजियों ने बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों पर ज्यादा पैसा खर्च किया है। हालांकि कई फ्रेंचाइजियों ने बल्लेबाजों पर ज्यादा फोकस किया। मेगा ऑक्शन के बाद अब सभी टीमों का स्क्वॉड भी सामने आ चुका है। जिसके बाद कुछ टीमों का बैटिंग ऑर्डर ज्यादा मजूबत तो कई टीमों का थोड़ा कमजोर दिखाई दे रहा है। वहीं आज हम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स ते बैटिंग ऑर्डर के बारे में बात करने वाले हैं। दो पॉइंट्स में आपको बताने वाले हैं आरसीबी और केकेआर में किसका बैटिंग ऑर्डर ज्यादा मजबूत दिख रहा है।
1. RCB की सलामी जोड़ी ज्यादा मजबूत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस बार मेगा ऑक्शन में बल्लेबाजों के ऊपर 26.10 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जिसमें फ्रेंचाइजी ने 4 बल्लेबाजों को खरीदा है। जिसमें उनके सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल सॉल्ट रहे हैं। आरसीबी ने फिल सॉल्ट को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछले सीजन इस खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए देखा गया था। आईपीएल 2024 में फिल ने गेंदबाजों की जमकर पिटाई भी की थी। लेकिन इस बार ये विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली के साथ आरसीबी के लिए ओपनिंग करता हुआ दिखाई दे सकता हैं। जिससे आरसीबी की सलामी जोड़ी काफी मजबूत दिखाई दे रही है।
इसके अलावा केकेआर के लिए सुनील नरेन के साथ कौन ओपनिंग करेगा ये बड़ा सवाल है। मेगा ऑक्शन में केकेआर ने बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और रहमानुल्लाह गुरबाज को भी खरीदा है। पिछले सीजन नरेन और गुरबाज को केकेआर के लिए कई मैचों में पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया था। लेकिन इस बार टीम में डी कॉक भी आ गए हैं, जो हमेशा से सभी टीमों के लिए ओपनर्स के तौर पर खेलते आए हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या खत्म हो गया इन 3 धुरंधरों का आईपीएल करियर? CSK-KKR का रह चुके हिस्सा
2. नंबर-3 पर कौन ज्यादा कमजोर?
कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बार फिर से वेंकटेश अय्यर पर भरोसा जताया है। अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछले सीजन भी अय्यर केकेआर का ही हिस्सा थे लेकिन इस बार टीम ने वेंकटेश को रिलीज करके फिर से मेगा ऑक्शन में खरीद लिया। अय्यर नंबर-3 पर विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। केकेआर के लिए अय्यर ने पहले भी नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए कई कमाल की पारियां खेली है।
वहीं आरसीबी में इस बार नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए देवदत्त पड्डिकल को मौका मिल सकता है। मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने पड्डिकल को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। हालांकि पड्डिकल का मौजूदा फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है, इसके अलावा आईपीएल 2024 में भी ये खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया था। ऐसे में नंबर-3 के बल्लेबाज को लेकर आरसीबी थोड़ी कमजोर दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: हार्दिक पांड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ठोक डाले 231 रन, दुनिया में बजाया अपना डंका