IPL 2025: ऐसी हो सकती है RCB की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, टॉप-ऑर्डर में ये धुरंधर
IPL 2025 RCB: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों के स्क्वॉड भी सामने आ चुके हैं। इस बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड काफी मजबूत दिख रहा है। हालांकि अभी तक आरसीबी के नए कप्तान का ऐलान नहीं हो पाया है, लेकिन काफी अटकलें लगाई जा रही है कि विराट कोहली एक बार फिर से आरसीबी के नए कप्तान बन सकते हैं। दूसरी तरफ फैंस इस बात को लेकर भी काफी उत्सुक दिख रहे हैं कि आखिर नए सीजन के लिए आरसीबी की बेस्ट प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती हैं।
ये होगी RCB की सलामी जोड़ी!
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार आरसीबी ने चार बल्लेबाजों को खरीदा है। जिसमें फिल साल्ट, जितेश शर्मा, देवदत्त पड्डिकल और स्वास्तिक चिकारा शामिल है। फाफ डु प्लेसिस के बाद अब विराट कोहली के साथ नए सीजन में फिल साल्ट ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। पिछले सीजन फिल साल्ट को केकेआर के लिए ओपनिंग करते हुए देखा गया था।
टॉप ऑर्डर के धुरंधर
आरसीबी का टॉप ऑर्डर भी इस काफी मजबूत होने वाला है। टॉप-ऑर्डर में विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पड्डिकल और रजत पाटीदार होने वाले हैं। पिछले सीजन केकेआर के लिए धमाल मचाने वाले फिल इस बार आरसीबी के लिए गेंदबाजों की पिटाई करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: ऋषभ पंत के अलावा इन 3 खिलाड़ियों ने LSG की कप्तानी का ठोका दावा, बड़ा अपडेट आया सामने
ऐसा होगा गेंदबाजी आक्रमण!
मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने इस बार 9 गेंदबाजों को खरीदा है। जिसमें सबसे ज्यादा कीमत पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (12.50 करोड़) को खरीदा है। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार भी इस बार आरसीबी का हिस्सा है। इसके अलावा यश दयाल प्लेइंग इलेवन में तीसरे तेज गेंदबाज हो सकते है। वहीं सुयश शर्मा को भी प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है।
ऐसी हो सकती है आरसीबी की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पड्डिकल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल और सुयश शर्मा।
ये भी पढ़ें:- दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर ने 22 साल की उम्र में लिया संन्यास, धोनी-कोहली से 70 गुना ज्यादा अमीर