whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025: RCB को पहली बार चैंपियन बना सकते हैं 4 खिलाड़ी, 2 रह चुके चैंपियन टीम का हिस्सा

IPL 2025 RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस बार मेगा ऑक्शन में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा था। जिसके बाद अब 4 खिलाड़ियों आरसीबी को पहली बार आईपीएल का खिताब जीता सकते हैं।
02:26 PM Jan 17, 2025 IST | Vishal Pundir
ipl 2025  rcb को पहली बार चैंपियन बना सकते हैं 4 खिलाड़ी  2 रह चुके चैंपियन टीम का हिस्सा
IPL 2025 RCB

IPL 2025 RCB: पिछला सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कमाल का रहा था, शुरुआत में हार के बाद आरसीबी ने शानदार कमबैक करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी। हालांकि, प्लेऑफ में टीम हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी और एक बार फिर से आरसीबी का खिताब जीतने का सपना भी टूट गया था। इस बार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा हैं जो पहली बार आरसीबी को आईपीएल का खिताब जीता सकते हैं। आज हम ऐसे 4 खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं जिनपर आईपीएल 2025 में बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है। इनमे से 2 खिलाड़ी आईपीएल में चैंपियन टीमों का हिस्सा रह चुके हैं।

Advertisement

1. भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस बार आरसीबी के लिए खेतले हुए दिखने वाले हैं। इससे पहले कई सालों तक भुवी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे और जब हैदराबाद ने खिताब जीता था तो वे टीम का हिस्सा थे। आरसीबी ने भुवनेश्वर को 10.75 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा है। हालांकि, पिछला सीजन भुवी के लिए कुछ खास नहीं रहा था उनको 16 मैचों में महज 11 विकेट ही मिल पाए थे, लेकिन अब आरसीबी फैंस को भुवी से काफी उम्मीदें होगी।

Advertisement

2. फिल सॉल्ट

इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। पिछला सीजन फिल सॉल्ट के लिए काफी शानदार रहा था, हालांकि वे पिछला सीजन पूरा नहीं खेल पाए थे लेकिन 12 मैचों में उनके बल्ले से 435 रन निकले थे। इस बार ये खिलाड़ी आरसीबी टीम का हिस्सा है। नए सीजन में फिल सॉल्ट और विराट कोहली की जोड़ी आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकती है।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- Sanju Samson के इस फैसले से नाखुश BCCI! कट सकता है चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से पत्ता

3. जैकब बेथेल

इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर जैकब बेथेल को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा। अब ये खिलाड़ी पहली बार आईपीएल खेलता हुआ दिखाई देगा। वहीं आईपीएल से पहले जैकब का बल्ला बिग बैश लीग में जमकर आग उगल रहा है। मेलबर्न रेनेगेड्स और हॉबर्ट हरिकेन्स के बीच खेले गए मैच में जैकब ने 50 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली थी। अब आरसीबी फैंस को आईपीएल 2025 में इस खिलाड़ी से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

4. जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को इस बार मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। आखिरी बार हेजलवुड को साल 2021 में खेलते हुए देखा गया था। अभी तक हेजलवुड ने आईपीएल में 27 मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 35 विकेट चटकाए हैं। अब नए सीजन में हेजलवुड के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है।

ये भी पढ़ें:- क्या अब रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे विराट कोहली? सामने आया बड़ा अपडेट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो