IPL 2025: फ्री में कब, कहां देखें रिटेंशन लाइव, बड़े नामों पर रहेंगी नजरें
IPL 2025 Retention: आईपीएल 2025 रिटेंशन को लेकर लगभग सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 31 नवंबर तक सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौप देंगी। जिसके बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन-कौन से बड़े नाम मेगा ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं। क्रिकेट फैंस की नजरें मेगा ऑक्शन पर टिकी हैं। फैंस जानना चाहते हैं कि किन-किन खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी रिटेन करेगी। जहां कुछ खिलाड़ियों के नाम लगभग कंफर्म हो चुके हैं तो वहीं कुछ बड़े नामों पर सस्पेंस बना हुआ है।
यहां फ्री देखें रिटेंशन लाइव
बीसीसीआई रिटेंशन लिस्ट जमा करने की तारीख 31 नवंबर रखी है। रिटेंशन की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार या सोनी पर देखने को नहीं मिलेगी, बल्कि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर होगी। जहां आप फ्री में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। शाम 4:30 बजे से रिटेंशन की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: KKR को लग सकता है तगड़ा झटका, रिटेंशन लिस्ट में मैच विनर खिलाड़ी की नहीं बन रही जगह
इन बड़े खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कई बड़े खिलाड़ियों को लेकर मीडिया रिपोर्ट सामने आ रही है कि उन खिलाड़ियों को इस बार रिलीज किया जा सकता है। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत, केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर और आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस जैसे बड़े नाम शामिल हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या सच में ये खिलाड़ी इस बार मेगा ऑक्शन का हिस्सा होने वाले हैं।
6 खिलाड़ियों को रिटने कर सकती है एक फ्रेंचाइजी
मेगा ऑक्शन से पहले हर एक टीम अपने-अपने 6-6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। जिसमें टीम राइट टू मैच कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकती है। आरटीएम में अधिकतम 5 कैप्ड खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा आईपीएल में पहली बार एक नई शुरुआत हो रही है। जिसमें मैच खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 7.5 लाख रुपये की फीस दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: Mumbai Indians की रडार पर धाकड़ अनकैप्ड खिलाड़ी, बल्ले-गेंद से मचा रहा तबाही