IPL 2025: खिताब जिताने वाले श्रेयस अय्यर की हो सकती है KKR से विदाई, इस फ्रेंचाइजी से मिला बंपर ऑफर!
IPL 2025 Retention: बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 सीजन से पहले जब से रिटेंशन नियमों की घोषणा कर दी है, तब से सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी की टेंशन बढ़ गई है। सभी टीमों के लिए रिटेंशन की समय-सीमा 31 अक्टूबर तक है। आईपीएल 2024 की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स भी अपनी रिटेंशन लिस्ट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। केकेआर को लेकर अब जो रिपोर्ट सामने आ रही है, उसमें टीम के कप्तान अय्यर की रिटेंशन स्थिति फिलहाल अनिश्चित है। बताया जा रहा है कि श्रेयस का केकेआर के साथ भविष्य अधर में लटक हुआ है क्योंकि टीम उनको लेकर आखिरी फैसला लेने से पहले अपने सभी संभावित विकल्पों पर विचार कर रही है।
लोग सोच रहे हैं कि वो कौन सी टीम है, जिससे अय्यर को बड़ा ऑफर मिला है। आईएएनएस की रिपोर्ट में यह बात निकलकर सामने आ रही है कि वो कोई और नहीं बल्कि उनकी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स ही है। अय्यर ने पिछले सीजन में कोलकाता को तीसरा खिताब दिलाकर केकेआर के लंबे समय से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म किया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में क्या टीम इंडिया करेगी बदलाव?
- हां
- नहीं
- कह नहीं सकते
ये भी पढ़ें:- VIDEO: क्या बदल जाएगा Mumbai Indians का कप्तान? रिटेंशन लिस्ट पर बड़ा अपडेट
टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद
तीन बार आईपीएल जीतने वाली इस फ्रेंचाइजी के पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और टीम को संतुलित करने के लिए उन्हें कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को बाहर करना पड़ सकता है। केकेआर वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल और सुनील नरेन की जोड़ी के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह, कलाई के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और अनकैप्ड तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हर्षित राणा को रिटेन कर सकती है।
इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है टीम
हर्षित को सभी फॉर्मेट में भारत की ओर से खेलने का मौका मिला है, लेकिन इस खिलाड़ी ने अभी तक डेब्यू नहीं किया है और इसलिए उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया जा सकता है। उन्होंने आईपीएल 2024 में 19 विकेट चटकाए और केकेआर को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़ें:- शौक की वजह से मैथ्यू हेडन की चली जाती जान, 3 घंटे तक गहरे पानी में पड़ा था तैरना