IPL 2025: 'अब तो कंफर्म हो गया...' RCB के नए कप्तान को लेकर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान
IPL 2025 RCB New Captain: इन दिनों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी अटकलें लगाई जा रही है। पूर्व क्रिकेटर्स भी इसको लेकर अपनी राय रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। आईपीएल 2024 में आरसीबी की कप्तानी करने वाले फाफ डु प्लेसिस को फ्रेंचाइजी पहले ही रिलीज कर चुकी थी, जिसके बाद मेगा ऑक्शन में दिल्ली केपिटल्स ने फाफ को खरीद लिया।
वहीं आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में भी कोई बड़ा बल्लेबाज या ऐसा खिलाड़ी नहीं खरीदा है जिसको आईपीएल में कप्तानी का अनुभव हो। ऐसे में फ्रेंचाइजी के पास आखिरी ऑप्शन विराट कोहली ही बचते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं अब आरसीबी के नए कप्तान को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान सामने आया है।
कोहली ही बनेंगे RCB के कप्तान!
मेगा ऑक्शन के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही है कि विराट कोहली एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं इसको लेकर अब आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब पर बताया कि, अब तो लग रहा है कंफर्म विराट कोहली ही आरसीबी के कप्तान होंगे। क्योंकि कप्तानी के कैंडिडेट केएल राहुल और ऋषभ पंत को आरसीबी ने नहीं खरीदा, इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस को भी नहीं लिया। जब कोई नहीं लिया है तो लग रहा है आरसीबी ने फिर से विराट कोहली की तरफ जाने का मन बना लिया है। कोहली दोबरा आरसीबी के कप्तान बनेंगे। जिनको आरसीबी ने रिलीज किया उनको भी वापस लेना नहीं चाहा। विल जैक्स के लिए भी आरसीबी ने आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB और KKR में किसका बैटिंग ऑर्डर ज्यादा मजबूत, 2 पॉइंट्स में यहां समझें
आगे आकाश चोपड़ा ने कहा कि, आरसीबी की पिछले 8-10 साल से यही कहानी रही है। विराट कोहली टीम में एक हाई प्रोफाइल इंडियन बल्लेबाज होते हैं और फिर फ्रेंचाइजी उस प्रोफाइल का कोई बल्लेबाजी टीम में नहीं रखती है। हालांकि उस प्रोफाइल के बल्लेबाज ऑक्शन में कम ही आते हैं लेकिन इस बार टीम के पास मौका था लेकिन आरसीबी ने अपनी पुरानी कहानी को दोहराया।
RCB ने खरीदे 4 बल्लेबाज
इस बार मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने बल्लेबाजों पर 26.10 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जिसमें फ्रेंचाइजी ने 4 बल्लेबाजों को खरीदा, जिसमें सबसे महंगे फिल सॉल्ट रहे। फिल को आरसीबी ने 11.50 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा है। इसके अलावा जितेश शर्मा 11 करोड़, देवदत्त पड्डिकल 2 करोड़, स्वास्तिक चिकारा 30 लाख।