IPL 2025: एक बार फिर आईपीएल में नजर आ सकते हैं जहीर खान, बन सकते हैं इस टीम के मेंटर
IPL 2025: टीम इंडिया के महान तेज गेंदबाज जहीर खान एक बार फिर से आईपीएल में वापसी कर सकते हैं। वो आने वाले समय में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर के रूप में नजर आ सकते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स और उनके बीच फिलहाल बातचीत चल रही है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर ये बातचीत सफल रहती है तो वो गौतम गंभीर की जगह टीम के मेंटर बन सकते हैं। इसके अलावा टीम में वो गेंदबाजी कोच के रूप में भी नजर आ सकते हैं। मोर्ने मोर्कल अब टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बन गए हैं। ऐसे में कोचिंग स्टॉफ में एक पद खाली हुआ है।
जहीर खान के पास है कोचिंग का अच्छा अनुभव
पहले कयास लगाए जा रहे थे कि जहीर खान टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बन सकते हैं। हालांकि उनकी जगह पर बाद में मोर्कल को टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनाया गया था। जहीर खान के पास आईपीएल में कोचिंग करने का अच्छा खासा अनुभव है। वो दिल्ली के कोच और कप्तान रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ भी काफी ज्यादा काम किया है।
ये भी पढ़ें : मोहम्मद शमी की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी मैदान पर एंट्री?
जहीर खान ने 2017 में खेला था आखिरी आईपीएल मैच
भारत के लिए जहीर खान ने 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 100 आईपीएल मुकाबले भी खेले हैं। आईपीएल में वो दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) और मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला 2017 में खेला था।
ये भी पढ़ें : Video: IPL में इस नई टीम के साथ खेलना चाहते हैं रिंकू सिंह, KKR के फैंस में मचा हड़कंप
प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी लखनऊ की टीम
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी। हालांकि इससे पहले 2022 और 2023 में टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। टीम को अभी भी अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार है।