IPL 2025 Auction: 100 करोड़ नहीं, अब इतने पैसे खर्च करेंगी फ्रेंचाइजियां, बड़ा अपडेट आया सामने
IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 ऑक्शन नवंबर-दिसंबर में होने की उम्मीद है। मेगा ऑक्शन से पहले बड़ा अपडेट सामने आया है। आईपीएल 2024 तक सभी फ्रेंचाइजियों के पर्स में 100 करोड़ रुपये ही शामिल होते थे। लेकिन आईपीएल 2025 से पहले सभी टीमों के पर्स में पैसों की बढ़ोतरी होने वाली है। सामने आए नए अपडेट के मुताबिक फ्रेंचाइजियों के पास, पर्स में अब 120 से 125 करोड़ रुपये की राशि हो सकती है।
खिलाड़ियों के भी बढ़ सकते हैं पैसे
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई सभी फ्रेंचाइजियों के पैसों में बढ़ोतरी कर सकती है। ऐसे में अगर फ्रेचाइजियों की पर्स वैल्यू बढ़ती है तो खिलाड़ियों की सैलरी में भी इजाफा हो सकता है। खासकर उन खिलाड़ियों को जिन्हें फ्रेंचाइजी रिटेन करेंगी। इसके अलावा आईपीएल मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होगी। आईपीएल 2025 नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी के बिकने का रिकॉर्ड भी टूट सकता है, जो पिछले साल ही केकेआर ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये खर्च कर बनाए थे।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़ने वाली है। आईपीएल 2025 से पहले अब पांच खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियां रिटेन कर सकती हैं। इसके अलावा नए अपडेट के मुताबिक फ्रेंचाइजियां 1 आरटीएम कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। मुंबई इंडियंस को नए नियम का फायदा हो सकता है। टीम, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और टिम डेविड को रिटेन कर सकती है।
ये भी पढ़ें: सिर्फ मुशीर खान नहीं बल्कि इन 5 खिलाड़ियों का हो चुका है भयानक एक्सीडेंट, एक तो महिला की ले चुका जान