IND vs AUS: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मचे बवाल पर भड़के इरफान पठान, कह डाली बड़ी बात
Gautam Gambhir Irfan Pathan: मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय खेमे में खलबली मच गई है। ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम के स्टार्स खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई है। गंभीर ने कई प्लेयर्स को अल्टीमेटम दे डाला है। कोच का कहना है कि अगर खिलाड़ी अनुशासन में नहीं रहेंगे और टीम की जरूरत के मुताबिक नहीं खेलेंगे तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। ड्रेसिंग रूम में मचे बवाल से भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान नाखुश हैं। पठान ने ट्वीट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है।
ड्रेसिंग रूम विवाद पर भड़के गंभीर
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के तुरंत बाद गंभीर ने सभी प्लेयर्स को आड़े हाथों लिया है। हेड कोच स्टार बल्लेबाजों की बैटिंग अप्रोच से खासे नाखुश दिखाई दिए। रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा कि उन्हें अपने हिसाब से खेलने के लिए 6 महीने दिए गए थे और अब यह टाइम खत्म हो चुका है। सभी प्लेयर्स को अब टीम की स्ट्रेटजी को फॉलो करना होगा और जो ऐसा नहीं करेगा उसे ड्रॉप कर दिया जाएगा। मीडिया में इस विवाद के सामने आने से इरफान पठान भड़क उठे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "ड्रेसिंग रूम में जो हुआ, वो ड्रेसिंग रूम में ही रहना चाहिए।"
भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाई लापरवाही
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन मेलबर्न टेस्ट में बेहद शर्मनाक रहा। भारतीय टीम हर बार की तरह ही चौथे टेस्ट में भी गुच्छों में विकेट गंवाए। विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज तोहफे के तौर पर अपना विकेट देकर पवेलियन लौटे। वहीं, ऋषभ पंत दोनों ही पारियों में लापरवाही भरे शॉट्स खेलकर आउट हुए। पंत के शॉट सिलेक्शन को लेकर सुनील गावस्कर ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की जमकर क्लास भी लगाई। मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया 121 के स्कोर पर 3 विकेट खोकर अच्छी स्थिति में थी। हालांकि, पंत के आउट होते ही टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से लड़खड़ा गया और पूरी टीम सिर्फ 155 रन बनाकर ढेर हो गई। भारतीय टीम ने अपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 34 रन जोड़कर गंवाए, जिसके चलते टीम को 184 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा।