ईशान किशन की अक्ल आई ठिकाने! IPL से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ने मैदान पर की वापसी
Ishan Kishan Set To Return Before IPL: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन की अक्ल ठिकाने आ गई है। अब आखिरकार ईशान किशन अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला कर लिया है। अगर वह ऐसा नहीं करते, तो उनका क्रिकेटिंग करियर खतरे में पड़ सकता था। ईशान को बार-बार चेतावनी मिलने के बाद भी वह अपने फैसले पर अड़े थे, लेकिन अब ईशान के तेवर बदल चुके हैं। इससे ऐसा ही लग रहा है कि आखिरकार ईशान की अक्ल ठिकाने आ ही गई है। चलिए हम आपको बताते हैं खिलाड़ी ने ऐसा क्या फैसला किया।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: कौन लेगा गुजरात टाइटंस में Mohammed Shami की जगह? लिस्ट में 2 खिलाड़ी
ईशान किशन ने क्या फैसला किया
ईशान किशन को लंबे समय से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए कहा जा रहा था। भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी कई बार खिलाड़ी को चेतावनी दी थी कि अगर भारतीय टीम के लिए खेलना है, तो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा, लेकिन ईशान ने बात नहीं मानी थी। फिर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी हाल ही में कहा था कि भारतीय टीम में खिलाड़ियों का चयन के लिए मुख्य आधार डोमेस्टिक क्रिकेट रहेगा, ना कि आईपीएल रहेगा। जय शाह के इस बयान के बाद भी ईशान ने डोमेस्टिक खेलने का फैसला नहीं किया। फिर बीते दिन रांची टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जिसके अंदर क्रिकेट खेलने की भूख नहीं है, उन्हें टीम में जगह नहीं मिलेगी। इससे भी अनुमान लगाया जा रहा था कि इशारा ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों पर किया जा रहा है। इन सबके बीच ईशान ने आखिरकार डोमेस्टिक क्रिकेट में लौटने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें:- Mumbai की टीम ने रचा इतिहास, नंबर 10 और 11 के खिलाड़ी ने खेली शतकीय पारी
हार्दिक पांड्या भी कर चुके हैं फैसला
ईशान किशन डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में खेलते दिखे हैं। खिलाड़ी आरबीआई टीम की ओर से खेल रहे हैं। ईशान भली भांति समझ रहे थे कि अगर इतना बोलने के बाद भी वह डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलते हैं, तो उनका क्रिकेटिंग करियर खतरे में पड़ सकता है। इसी कारण से खिलाड़ी डीवाई पाटिल टूर्नामेंट के हिस्सा बने हैं। बीते सोमवार को हार्दिक पांड्या भी डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में खेलते दिखे थे। अब ईशान भी इस टूर्नामेंट में खेलते दिखे हैं।
ये भी पढ़ें:- ‘आप विजय पा लेंगे’, MD Shami की सर्जरी के बाद PM Modi ने किया ट्वीट
क्या किसी दबाव में हैं ईशान किशन
बता दें कि डीवाई पाटिल टूर्नामेंट का टीम इंडिया में सेलेक्शन से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन फिर भी अगर ईशान ने टूर्नामेंट खेलने का फैसला किया है, इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। हो सकता है ईशान आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टूर्नामेंट के साथ जुड़े हैं, ताकि उनकी प्रैक्टिस हो जाए। इसका एक कारण यह भी हो सकता है टीम इंडिया के कप्तान या फिर कोच की ओर से बार-बार डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए कहा जा रहा था। शायद इसी कारण से ईशान ने यह फैसला किया है।