टीम इंडिया का एकमात्र एक्टिव प्लेयर, जो पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुका है टेस्ट मैच
India vs Pakistan Test Series: क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता को पूरी दुनिया पसंद करती है। दोनों ही टीमें जब भी एक-दूसरे से भिड़ती हैं तो रोमांच चरम पर होता है। 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद दोनों देशों के बीच बाइलेटरल सीरीज न के बराबर हुई है। यही वजह है कि अब दोनों ही टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही एक-दूसरे से भिड़ती हैं। दोनों देश टेस्ट सीरीज में आखिरी बार 2007 में भिड़े थे। 17 साल पहले हुई इस सीरीज के लगभग सभी भारतीय खिलाड़ी रिटायरमेंट ले चुके हैं। लेकिन एक भारतीय क्रिकेटर ऐसा भी है, जो अब तक खेल रहा है।
हम यहां बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की, जो टीम इंडिया के एकमात्र ऐसे एक्टिव खिलाड़ी हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं। 2007 के बाद दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज ना होने की वजह से रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को अब तक पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
ये भी पढ़ें:- मयंक यादव की पेस को लेकर तमीम इकबाल ने कसा तंज, मुरली कार्तिक ने कर दी बोलती बंद
ईशांत ने पाक के खिलाफ कब खेला था आखिरी टेस्ट
भारत-पाकिस्तान के बीच यह टेस्ट बेंगलुरु में 8 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच खेला गया था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए सौरव गांगुली के दोहरे शतक के अलावा युवराज सिंह और इरफान पठान की सेंचुरी के दम पर 626 रन बना डाले थे। इसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भी जोरदार बैटिंग करते हुए 537 रन बनाए। टीम के लिए मिस्बाह उल हक ने 133 रनों की पारी खेली थी, जबकि सलमान बट, यूनिस खान और कामरान अकमल ने फिफ्टी जड़ी। भारत की ओर से ईशांत ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके।
ड्रॉ पर खत्म हुआ मैच
टीम इंडिया ने 284 रनों के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी थी। टीम के लिए एक बार फिर गांगुली ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। मैच के आखिरी दिन भारतीय गेंदबाजों ने जीत के लिए पूरा दम लगा दिया और पाकिस्तान के 154 रनों पर सात विकेट गिरा दिए। लेकिन आखिर में यह मैच ड्रॉ हो गया। टीम के लिए अनिल कुंबले ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके थे।
ये भी पढ़ें:- शुभमन गिल की बहन की पोस्ट पर सारा का खास रिएक्शन वायरल