'यह रोहित को तय करना है कि उन्हें खेलना है या नहीं', भारतीय कप्तान को पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
IND vs AUS: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसके बाद टेस्ट टीम में उनके स्थान को लेकर सवाल उठ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वो सिडनी टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि टीम मैनेजमेंट और कोच बैठकर इस तरह की चीजों को सुलझा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह कप्तान का फैसला है कि वो खेलना चाहते हैं या नहीं।
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा अपनी खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस सीरीज में अभी तक 6.20 की औसत से 31 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने पिछले नौ टेस्ट मैचों में 10.93 की औसत से रन बनाए हैं, जिसके बाद से उनके फ्यूचर को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर कही ये बात
रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर मदन लाल ने कहा, रोहित शर्मा को यह फैसला लेना होगा कि उन्हें खेलना है या नहीं। अगर उन्हें लगता है कि वो अपना काम कर सकते हैं और फॉर्म को वापस पा सकते हैं तो यह अच्छा है। यह इस बारे में हैं कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं और आप का आत्मविश्वास कैसा है। अगर आप को लग रहा है कि आप अपना काम ठीक नहीं कर पा रहे हैं तो आप दूसरों को मौका दे सकते हैं। लेकिन एक चीज यह है कि बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल थोड़ा मुद्दा है। पहले वो नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद वो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे थे।
गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट से पहले मीडिया से बात करते हुए भारत के कोच गौतम गंभीर ने भी रोहित के चयन की पुष्टि नहीं की। इस दौरान उन्होंने कहा था कि प्लेइंग XI का चयन मैच के दिन पिच को देखने के बाद किया जाएगा।