संन्यास के बाद 42 साल के जेम्स एंडरसन की होगी मैदान पर वापसी, इस टूर्नामेंट में आएंगे नजर
James Anderson: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपना प्रोफेशनल क्रिकेट करियर फिर से शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने लंकाशायर के साथ एक साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और इससे अब वो काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच के बाद से एंडरसन ने कोई मैच नहीं खेला है। उसके बाद वह इंग्लैंड के बैकरूम स्टाफ में सलाहकार के तौर पर शामिल हुए थे।
उन्होंने पिछले साल दिसंबर में आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अपना नाम जरूर दिया था, लेकिन उनको लेकर किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। यही वजह है कि 42 साल के इस क्रिकेटर ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद काउंटी चैंपियनशिप और टी-20 ब्लास्ट में खेलने के लिए लंकाशायर के साथ एक डील साइन की है।
यह भी पढे़ं: क्या रोहित शर्मा करने जा रहे रणजी ट्रॉफी में वापसी? 10 साल का इंतजार हो सकता है खत्म
एंडरसन को लेकर क्लब ने क्या कहा
डील को लेकर लंकाशायर ने एक ऑफिशियल बयान में कहा, 'क्लब के साथ चर्चा के बाद एंडरसन 2025 सीजन के दौरान खेलेंगे और उन्होंने अपना ईसीबी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद डील पर साइन किए हैं।' एंडरसन ने लंकाशायर के लिए आखिरी मैच जून 2024 में खेला था, जब उन्होंने साउथपोर्ट में नॉटिंघमशायर के खिलाफ 35 रन देकर सात विकेट झटके थे। इसके साथ ही एंडरसन लगभग एक साल के बाद पहली बार टी-20 मैच खेलने के लिए तैयार हैं।
डील को लेकर काफी उत्साहित हूं- एंडरसन
डील को लेकर एंडरसन ने कहा कि वह लंकाशायर के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने के बाद बेहद उत्साहित हैं और अब खेलने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते। उन्होंने आगे कहा, 'इस क्लब ने मेरी लाइफ में तब से बहुत बड़ी भूमिका निभाई है, जब मैं छोटा बच्चा था। इसलिए रेड और व्हाइट बॉल दोनों फॉर्मेट में टीम की मदद करना एक ऐसा मौका है, जिसका मैं सच में बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं अपनी फिटनेस के लेवल को बेहतर रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।'
यह भी पढ़ें: IND vs ENG T20 के मैच कहां देख सकते हैं फ्री, जानें लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सारी डिटेल