साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 3 गेंदबाज, लिस्ट में 1 भारतीय
Most Wickets In 2024: साल 2024 का आज आखिरी दिन है। ये साल कई क्रिकेटर्स के लिए काफी शानदार रहा है। वहीं टीम इंडिया का एक खिलाड़ी भी इस साल छाया रहा, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने भारत का झंडा गाड़ा है। वहीं आज हम बात कर रहे हैं उन तीन गेंदबाजों की जिन्होंने साल 2024 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। जिसमें एक भारत, एक श्रीलंका और एक वेस्टइंडीज का गेंदबाज शामिल है। इस लिस्ट में टॉप पर टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।
1. जसप्रीत बुमराह (भारत)
जसप्रीत बुमराह के लिए साल 2024 काफी शानदार रहा है। तीनों फॉर्मेट में बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया है। टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की जीत में बुमराह ने अहम भूमिका निभाई थी। इस साल उन्होंने कुल 21 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें बुमराह ने 86 विकेट चटकाए। इसमें से बुमराह ने 71 टेस्ट, 8 टी20 और 15 विकेट वनडे में चटकाए।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सिडनी में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता?
2. वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)
साल 2024 में श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने धमाल मचाया है। साल 2024 में हसरंगा ने 30 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 64 विकेट हासिल किए हैं। इसमें से हसरंगा ने टी20 में 38 और वनडे में 26 विकेट चटकाए हैं।
3. अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने इस साल तीनों फॉर्मेट में गेंदबाजी करते हुए 63 विकेट अपने नाम किए हैं। इस साल अल्जारी ने 35 मैच खेले हैं। तीनों फॉर्मेट में अल्जारी ने वेस्टइंडीज के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: रोहित शर्मा के बाद कौन बन सकता है कप्तान? लिस्ट में 3 नाम शामिल