IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले 10वें भारतीय
Jasprit Bumrah: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट झटक कर इतिहास रच दिया है। वे इंटरनेशनल फॉर्मेट में 400 विकेट लेने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उनकी ओर से धारदार गेंदबाजी देखी जा रही है। बांग्लादेश के बल्लेबाज जस्सी की गेंद को सही ढंग से समझ नहीं पा रहे हैं।
ईशांत और शमी के बाद हासिल की उपलब्धि
जसप्रीत बुमराह ने अब तक भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के बाद 400 विकेट लेने का कारनामा किया है। अब तक वह 6.5 ओवर के स्पेल में 28 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने शादमान इस्लाम, मुश्फिकुर रहीम और हसन महमूद को अपना निशाना बनाते हुए इतिहास रचा है।
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
भारत के लिए अनिल कुंबले ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 499 पारियों में 953 विकेट झटके हैं। जबकि आर अश्विन ने 369 पारियों में 744 विकेट झटके हैं। वहीं हरभजन सिंह तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय हैं। उन्होंने 707 बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया है। चौथे नंबर पर कपिल देव हैं, जिन्होंने 448 पारियों में 687 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं जहीर खान ने 373 पारियों में 597 विकेट अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले 10वें भारतीय