'नहीं हो रहा स्विंग, कहीं भी कर लो...', गाबा में परेशान दिखे जसप्रीत बुमराह
Jasprit Bumrah IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से बारिश के नाम रहा। झमाझम होती बरसात के चलते पूरे दिन में सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका। टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज संभलकर खेलते हुए दिखाई दिए। कंगारू टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर बोर्ड पर 28 रन लगा दिए हैं। टेस्ट के पहले दिन विकेट से गेंदबाजों को बिल्कुल भी मदद मिलती हुई नहीं दिखाई दी, जिससे जसप्रीत बुमराह भी परेशान नजर आए।
बुमराह हुए परेशान
दरअसल, सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बुमराह गेंद फेंकने के बाद पिच से मदद ना मिल पाने की वजह से कुछ हद तक परेशान दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में बुमराह कहते हुए दिख रहे हैं कि बॉल स्विंग नहीं हो रहा है, कहीं भी कर गेंदबाजी कर लो। टेस्ट के पहले दिन बुमराह ने छह ओवर गेंदबाजी करते हुए 8 रन खर्च किए। हालांकि, पिच से मदद नहीं मिल पाने की वजह से बुमराह की झोली में कोई भी विकेट नहीं आ सका। मोहम्मद सिराज ने भी चार ओवर डाले, पर उनकी बॉलिंग में भी वो धार नजर नहीं आई।
दो बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया
भारतीय टीम गाबा टेस्ट में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। एडिलेड में गेंद से फ्लॉप रहे हर्षित राणा की जगह पर प्लेइंग इलेवन में आकाशदीप सिंह को शामिल किया गया है। वहीं, आर अश्विन को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। अश्विन के स्थान पर रविंद्र जडेजा को अंतिम ग्यारह में मौका दिया गया है। वहीं, कंगारू टीम ने भी अपने प्लेइंग इलेवन में एक चेंज किया है। स्कॉट बोलैंड की जगह पर जोश हेजलवुड को टीम में शामिल किया गया है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है। पर्थ में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत के साथ सीरीज का आगाज किया था, जबकि दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से मैदान मारा था।