भारत की हार में भी नंबर वन बने बूम-बूम बुमराह, मुरलीधरन का 18 साल पुराना रिकॉर्ड किया चकनाचूर
Jasprit Bumrah: भले ही मेलबर्न के मैदान पर टीम इंडिया को शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन जसप्रीत बुमराह अपनी घातक गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीत ले गए। बॉक्सिंग-डे टेस्ट में बुमराह ने अपनी लहराती हुई गेंदों से कहर बरपाते हुए कुल 9 विकेट अपने नाम किए। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में गेंद से लगातार धांसू प्रदर्शन कर रहे भारतीय तेज गेंदबाज ने खास मुकाम भी हासिल कर लिया है। बुमराह उन गेंदबाजों में शुमार हो गए हैं, जिन्होंने एक साल में 70 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। जस्सी ने महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का 18 साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर डाला है।
बुमराह बने नंबर वन
जसप्रीत बुमराह साल 2024 में अब तक कुल 71 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। एक साल में 70 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा करने वाले बुमराह दुनिया के महज 18वें गेंदबाज हैं। मगर खास बात यह है कि इस उपलब्धि को हासिल करते हुए बुमराह का बॉलिंग एवरेज सबसे कम रहा है। उन्होंने 71 विकेट महज 14.92 की औसत से चटकाए हैं, जो एक नया रिकॉर्ड है। 70 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में बुमराह का औसत सबसे बढ़िया रहा है। भारतीय तेज गेंदबाज ने इस मामले में मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ा है। मुरलीधरन ने साल 2006 में कुल 90 विकेट निकाले थे और उनका बॉलिंग औसत 16.90 का रहा था। वहीं, 1994 में शेन वॉर्न ने 18.20 की औसत से 70 विकेट अपने नाम किए थे।
सबसे तेज 200 विकेट
जसप्रीत बुमराह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने वाले तेज गेंदबाज भी बन चुके हैं। बुमराह ने यह मुकाम मेलबर्न टेस्ट में हासिल किया। बुमराह दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज भी बने हैं, जिन्होंने 20 की कम औसत से टेस्ट में 200 विकेट चटकाए हैं। अब तक खेले 44 मैचों में भारतीय फास्ट बॉलर 19.42 की औसत से 203 विकेट निकाल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बुमराह ने सर्वाधिक विकेट अपने नाम किए हैं। चार मैचों में बुमराह अब तक 30 विकेट झटक चुके हैं। मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रन से हार का मुंह देखना पड़ा।