AUS vs IND: मोहम्मद शमी की वापसी पर बुमराह ने दिया बड़ा अपडेट, अब होगी BGT में एंट्री!
Australia vs India 1st Test: टीम इंडिया पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। 22 से 26 नवंबर तक पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं। वहीं पर्थ टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। जिसमें बुमराह ने शमी की वापसी पर भी ताजा अपडेट दिया है।
जल्द टीम इंडिया में होगी शमी की वापसी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमी को लेकर बोलते हुए जसप्रीत बुमराह ने कहा कि, मोहम्मद शमी इस टीम का अहम हिस्सा हैं, वह क्लास खिलाड़ी हैं, वह गेंदबाजी शुरू कर रहे हैं और टीम मैनेजमेंट उन पर कड़ी नजर रख रहा है, उम्मीद है कि आप उन्हें यहां देख सकेंगे।"
ये भी पढ़ें:- मोहम्मद शमी पर कमेंट करना संजय मांजरेकर को पड़ा भारी, गेंदबाज ने दिया करारा जवाब
फैंस को शमी का BGT में इंतजार
मोहम्मद शमी पिछले करीब एक साल से क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे थे, जिसकी वजह थी उनकी घुटने की इंजरी। सर्जरी कराने के बाद शमी को रिकवरी में काफी समय लगा। शमी ने रिकवर होने के लिए खुद काफी मेहनत की और कमबैक करते ही ये धाकड़ तेज गेंदबाद मैदान पर छा गया। शमी ने रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया। बंगाल की तरफ से खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ शमी ने 7 विकेट चटकाए थे।
जिसके बाद से उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में शामिल करने की मांग भी उठने लगी। हालांकि अब शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे। अब फैंस को उम्मीद है कि सैयद मुश्ताक अली का पहला मैच खेलने के बाद शमी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के साथ जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: पर्थ टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है चौंकाने वाला नाम, पूर्व दिग्गज ने दी सलाह