VIDEO: RCB के 11 करोड़ी खिलाड़ी ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, हवा में उड़ते हुए बना 'सुपरमैन'
Jitesh Sharma: आईपीएल 2025 से पहले देश में बीसीसीआई की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश भर से कई टीमें भाग ले रही हैं। इस टूर्नामेंट में भारत के स्टार खिलाड़ी के अलावा युवा खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। 16 जनवरी को विदर्भ बनाम महाराष्ट्र के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी के खिलाड़ी जितेश शर्मा ने कमाल का कैच लपक लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आरसीबी के खिलाड़ी ने पकड़ा लाजवाब कैच
जितेश शर्मा को आईपीएल 2025 ऑक्शन में आरसीबी ने 11 करोड़ खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। वह विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ की ओर से भाग ले रहे हैं। महाराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में इस खिलाड़ी ने लाजवाब कैच पकड़ा, जिसकी चर्चा क्रिकेट के गलियारों में होने लगी। जितेश शर्मा ने महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का कैच लपका। वीडियो में देखा जा सकता है कि गायकवाड़ छोटी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास करते हैं। लेकिन खराब टाइमिंग की वजह से वह बल्ले को गेंद के साथ सही ढंग से कनेक्ट नहीं कर पाते हैं। गेंद हवे में जाती है और विकेट के पीछे जितेश शर्मा हवे में उड़कर शानदार कैच लपक लेते हैं। जितेश के इस कैच की तारीफ अब चारों ओर हो रही है। जितेश के कैच की बदौलत गायकवाड़ 13 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं।
बल्लेबाजी में भी जमाया रंग
जितेश शर्मा ने इस मैच में शानदार विकेटकीपिंग के अलावा बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में 33 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के के अलावा 3 चौके शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 154.55 का रहा। जितेश के अलावा विदर्भ की ओर से ध्रुव शौरी ने 120 गेंदों में 114 रन बनाए। उनके अलावा करुण नायर ने 88 रनों की नाबाद पारी खेली। विदर्भ ने 50 ओवर में 380/3 रन बनाए थे।
ऐसा रहा है करियर
31 साल के जितेश ने अब तक भारत के लिए 9 टी-20 मैच में 14.28 की औसत और 147.05 के स्ट्राइक रेट के साथ 100 रन बनाए हैं। इसके अलावा 18 प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने 24.48 की औसत के साथ 661 रन बनाए हैं। वहीं 54 लिस्ट A मैच में जितेश के बल्ले से 1448 रन निकले हैं। इसके अलावा 126 टी-20 मैच में उन्होंने 2625 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आई टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, फिट होकर मैदान पर लौटने को तैयार स्टार गेंदबाज