मुल्तान टेस्ट मैच में जो रूट का एक और बड़ा धमाका, बने ये कारनामा करने वाले सहवाग और जयवर्धने के बाद तीसरे बल्लेबाज
Joe Root: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मुल्तान में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 823 रन के स्कोर पर घोषित कर दी थी। इस मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने धमाल मचा दिया है। उन्होंने 375 गेंदों में 262 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके लगाए। इस दौरान वो एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
बने ये कारनामा करने वाले पहले नॉन एशियाई खिलाड़ी
मुल्तान टेस्ट मैच में जो रूट ने पाकिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया है। वो वर्ल्ड क्रिकेट के पहले ऐसे नॉन एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका तीनों ही देशों में दोहरा शतक लगाया है।
ये भी पढ़ें;- मयंक यादव की पेस को लेकर तमीम इकबाल ने कसा तंज, मुरली कार्तिक ने कर दी बोलती बंद
श्रीलंका, भारत और पाकिस्तान में टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
वीरेंद्र सहवाग | 309 रन (मुल्तान, साल 2004), 201 रन (गॉल, साल 2008), 319 रन (चेन्नई, साल 2008) |
महेला जयवर्धने | 374 रन (कोलंबो, साल 2006), 275 रन (अहमदाबाद, साल 2009), 240 रन (कराची, साल 2009) |
जो रूट | 228 रन (गॉल, साल 2021), 218 रन (चेन्नई, साल 2021), 262 रन (मुल्तान, साल 2024) |
बने इंग्लैंड के लिए ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी
मुल्तान टेस्ट मैच में जो रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा वो इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 20000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले कोई भी इंग्लैंड के बल्लेबाज इस कारनामे को नहीं कर पाया है। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में वो ये कारनामा वाले 13वें खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें:- शुभमन गिल की बहन की पोस्ट पर सारा का खास रिएक्शन वायरल