जो रूट के बयान से मची हलचल, विराट-विलियमसन नहीं इस खिलाड़ी को बता दिया सबसे बेस्ट
Joe Root On Harry Brook: इंग्लैंड के सदाबहार बल्लेबाज जो रूट ने अपनी नेशनल और यॉर्कशायर टीम के साथी हैरी ब्रूक को वर्तमान में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है। ब्रूक ने वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 115 गेंदों पर 123 रन की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसमें इंग्लैंड ने मैच में 323 रनों से जोरदार जीत दर्ज की। उनकी यह पारी इसलिए भी खास है क्योंकि यह तब आई, जब टीम 43 रनों पर ही चार विकेट गंवा चुकी है।
खुद ब्रूक ने की अपनी पारी की तारीफ
अपनी इस पारी की खुद ब्रूक ने भी तारीफ की थी और इसे अपने 23 टेस्ट मैचों के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया। ब्रूक ने अब तक अपने टेस्ट करियर में आठ शतक जड़े हैं, जहां उनका औसत 61.62 है। उनको लेकर रूट ने कहा, 'अगर आप मुझसे पूछें तो ब्रूक इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनका खेल हर तरह से बेहतरीन हैं। वे दबाव को अच्छी तरह झेल सकते हैं और विपक्षी टीम पर दबाव डाल भी सकते हैं। वे गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का जड़ सकते हैं। वो स्पिन और सीम दोनों पर जमकर प्रहार कर सकते हैं। उन्हें गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल है।'
यह भी पढ़ें: BCCI से कितनी पेंशन पाते हैं विनोद कांबली? पाई-पाई के लिए मोहताज हैं भारतीय क्रिकेटर
ब्रूक की स्टोक्स भी कर चुके हैं तारीफ
रूट की यह टिप्पणी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के उस बयान के बाद आई है, जहां उन्होंने ब्रूक को अभूतपूर्व बताया था। स्टोक्स ने कहा था, 'पहले दिन 40 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद तीसरे दिन जीत की स्थिति में पहुंचना बहुत खास है। क्रिकेट की भाषा में उस पिच को हम सांपों का गढ़ कहते हैं। इस पिच पर काफी कुछ हो रहा था। ब्रूक की पारी अद्भुत है। न्यूजीलैंड के पेस अटैक के सामने किसी को भी उस विकेट पर 120 रन बनाने का अधिकार नहीं है। दुनिया में ऐसे बहुत कम खिलाड़ी हैं जो उनके जैसा खेल सकते हैं और मुझे खुशी है कि वह हमारी टीम में हैं।'
ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ी थी ट्रिपल सेंचुरी
ब्रूक का यह शतक क्राइस्टचर्च में सेंचुरी और मुल्तान में ट्रिपल सेंचुरी के बाद आया। अपने इस हाहाकारी प्रदर्शन के दम पर हैरी लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए है। संयोग से इस लिस्ट में जो रूट टॉप पर हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेसिन रिजर्व में अपने टेस्ट करियर का 36वां शतक जड़ दिया। रूट अब टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह की पारी पर भारी पड़ गया 8 गेंद खेलने वाला बल्लेबाज, IPL 2025 में मचाएगा धमाल