आईपीएल के अगले दो सीजन नहीं खेल पाएगा ये तूफानी गेंदबाज, बोर्ड के एक फैसले ने कराया करोड़ों का नुकसान
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार सऊदी अरब के जेद्दा शहर में 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन होना है। ये मेगा ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
मेगा ऑक्शन को लेकर इस बार कुल 1574 प्लेयर्स ने अपने नाम दिए थे। इसके बाद 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। इस बार लिस्ट में कई बड़े खिलाड़ियों के नाम नहीं हैं। इसी में एक नाम जोफ्रा आर्चर का है। वहीं, उनका नाम शॉर्टलिस्ट ना होने के कारण का भी खुलासा हो गया है।
जानें किस वजह से आईपीएल के दो सीजन नहीं खेल पाएंगे
इंग्लैंड को 2025 में भारत के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। इस सीरीज को लेकर ECB ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। ECB इस सीरीज में अपने अहम खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट रखना चाहते हैं। इसी वजह से बोर्ड ने जोफ्रा आर्चर को आईपीएल मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने से रोक दिया था।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ECB चाहता हैं कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ही जोफ्रा आर्चर क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट से बाहर हो गए हैं। ECB के फैसले से जोफ्रा आर्चर के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। वो अब वह अगले साल के आईपीएल सीजन के साथ साल 2026 के आईपीएल सीजन में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
विदेशी खिलाड़ियों के लिए बनाए गए हैं नए नियम
विदेशी प्लेयर्स को लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने नए नियमों का ऐलान किया था। इस नियम के अनुसार, अगर कोई खिलाड़ी ऑक्शन में खरीदे जाने के बाद बिना किसी ठोस कारण की वजह से अपना नाम वापस लेता है तो उस पर 2 साल का बैन भी लग सकता है।