whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

टी-20 में कीरोन पोलार्ड के नाम जुड़ा एक और बड़ा कीर्तिमान, गेल के बाद ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

कीरोन पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट के एक और बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। पोलार्ड ने वो मुकाम हासिल कर लिया है, जहां तक सिर्फ क्रिस गेल की पहुंच सके हैं।
08:12 AM Jan 17, 2025 IST | Shubham Mishra
टी 20 में कीरोन पोलार्ड के नाम जुड़ा एक और बड़ा कीर्तिमान  गेल के बाद ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज
Kieron Pollard

Kieron Pollard 900 Sixes: वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने टी-20 में वो मुकाम हासिल कर लिया है, जहां तक सिर्फ क्रिस गेल ही पहुंच सके हैं। इंटरनेशनल लीग टी-20 में एमआई एमिरेट्स की ओर से खेलते हुए पोलार्ड ने 23 गेंदों पर 36 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान पोलार्ड ने 2 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए। अपनी इस इनिंग में जड़े दूसरे सिक्स के साथ ही पोलार्ड ने टी-20 में 900 छक्के पूरे कर लिए हैं। पोलार्ड से पहले यह कारनामा सिर्फ गेल ही कर सके हैं।

Advertisement

पोलार्ड ने मचाया धमाल

डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पोलार्ड पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। क्रीज पर आते के साथ ही पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज ने मोर्चा संभाला और दमदार शॉट्स लगाने शुरू कर दिए। पोलार्ड ने डेजर्ट की गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। 23 गेंदों का सामना करते हुए पोलार्ड ने 36 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ने 2 चौके तीन सिक्स लगाए। पोलार्ड ने दूसरा छक्का लगाते ही टी-20 क्रिकेट में 900 सिक्स भी पूरे कर लिए हैं। पोलार्ड यह कारनामा करने वाले दुनिया के महज दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि सिर्फ गेल ही हासिल कर सके हैं। गेल ने टी-20 में 1056 छक्के जमाए हैं।

लिस्ट में टॉप पर चार कैरेबियाई खिलाड़ी

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप चार पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का कब्जा है। क्रिस गेल और पोलार्ड के बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आंद्रे रसेल का नाम दर्ज है। रसेल ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कुल 727 सिक्स लगाए हैं। वहीं, इस लिस्ट में चौथे नंबर पर निकोलस पूरन हैं, जिनके बल्ले से अब तक कुल 592 सिक्स निकले हैं। पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व बैटर कोलिन मुनरो का नाम है, जिन्होंने 550 छक्के लगाए हैं।

Advertisement

पोलार्ड की टीम को मिली हार

हालांकि, पोलार्ड की आतिशी पारी के बावजूद एमआई एमिरेट्स को डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ पांच विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 159 रन लगाए। इस लक्ष्य को डेजर्ट की टीम ने 5 गेंद शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया। टीम की ओर से फखर जमान ने 52 गेंदों पर 67 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि एलेक्स हेल्स ने 22 गेंदों पर 34 रन जड़े।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो