विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले की जगह गेंद से चमके रिंकू सिंह, इस टीम को दिया झटका
Rinku Singh: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के स्टार खिलाड़ी और उत्तर प्रदेश के कप्तान रिंकू सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ बल्ले की जगह गेंद से चमक बिखेरी है। चंडीगढ़ के खिलाफ मैच में रिंकू थोड़े महंगे जरूर साबित हुए और उन्होंने सिर्फ़ 4.4 ओवर में 41 रन दिए। हालांकि, उन्होंने अपने स्पेल में दो विकेट हासिल किए, जिसमें उन्होंने एके कौशिक और जगजीत सिंह संधू को आउट किया।
गेंद के साथ रिंकू का यह प्रदर्शन निश्चित रूप से उन्हें आईपीएल 2025 में एक अलग रोल में दिखा सकता है। उनके इस प्रदर्शन से केकेआर को भी बढ़ावा मिलेगा, जहां टीम रिंकू सिंह का इस्तेमाल एक खतरनाक फिनिशर के साथ-साथ एक गेंदबाज के रूप में कर सकेगी। रिंकू फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट दोनों में नियमित रूप से गेंदबाजी करते रहे हैं और अब तक उनके नाम 15 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी थोड़ी गेंदबाजी की है।
उन्होंने कुछ समय पहले अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा था, 'मैंने यूपीटी20 लीग में गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया था। अब मैं अपनी गेंदबाजी पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। उत्तर प्रदेश के कप्तान के रूप में मुझे एक बड़ी भूमिका निभानी है और मैं इसके लिए तैयार हूं।'
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सिडनी में खेला जाएगा पिंक टेस्ट, क्या है इसके पीछे की वजह?
रिंकू को कप्तान बना सकती है केकेआर
रिंकू सिंह आईपीएल 2025 में केकेआर के अगले कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। इस धाकड़ बल्लेबाज को मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने रिटेन करके अपनी टीम में ही बरकरार रखा था। वह वर्तमान में विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में यूपीटी20 लीग में मेरठ मावेरिक्स का नेतृत्व भी किया था। यहां उन्होंने 161.54 की स्ट्राइक रेट से नौ पारियों में 210 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
रिंकू का ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रिंकू ने दो वनडे और 30 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वनडे में उन्होंने 134.15 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं। वहीं टी-20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 166.15 की स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें:- साल 2025 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल आया सामने, जानें कब और कहां होंगे मैच