चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

KKR vs PBKS Preview: पंजाब किंग्स के लिए करो या मरो वाला मुकाबला, कोलकाता की नजर छठी जीत पर

KKR vs PBKS Preview: IPL 2024 के 42वें मैच में शुक्रवार को पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा।
08:05 PM Apr 25, 2024 IST | Rajat Gupta
ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला।
Advertisement

KKR vs PBKS Preview: IPL 2024 के 42वें मैच में शुक्रवार को पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। PBKS के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला साबित हो सकता है। एक और हार पंजाब को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर सकती है। पंजाब ने मौजूदा सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं और उन्हें 2 में ही जीत मिली है। दूसरी ओर KKR ने 7 में से 5 मुकाबलों पर कब्जा जमाया है। 10 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है।

Advertisement

नीतिश राणा की चोट चिंताजनक

नीतिश राणा की चोट KKR के लिए चिंता का विषय है। उनकी वापसी में अभी कुछ समय लग सकता है। इसके अलावा मिचेल स्टार्क गेंद से कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में टीम दुष्मंथा चमीरा को आजमा सकती है। सुयश शर्मा को भी प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उनकी जगह वैभव अरोड़ा टीम में आ सकते हैं।

पिछले मैच में मिली थी हार

पिछले मैच में पंजाब किंग्स को GT के हाथों हार मिली थी। कोलकाता के खिलाफ पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन बाहर बैठ सकते हैं। धवन चोटिल हैं और पिछले कुछ मैच नहीं खेले हैं। उनकी जगह सैम करन टीम की कमान संभाल रहे हैं। इसके अलावा पंजाब की प्लेइंग 11 में रिले रोसौव की जगह जॉनी बेयरस्टो को मौका मिल सकता है।

Advertisement

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइटराइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। इम्पैक्ट प्लेयर- शेरफेन रदरफोर्ड
पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह। इम्पैक्ट प्लेयर- अथर्व तायडे

कोलकाता का पलड़ा भारी

KKR और PBKS के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो IPL में दोनों टीमों 32 बार टकराई हैं। इस दौरान कोलकाता ने 21 और पंजाब ने 11 मुकाबले अपने नाम किए हैं। KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 और चेज करते हुए 15 मैच जीते हैं। साथ ही पंजाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 और लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 मुकाबलों में विजय प्राप्त की है। KKR ने ईडन गार्डन में 85 मैच खेले हैं और 50 में जीत दर्ज की है। इसके अलावा पंजाब ने ईडन गार्डन में 12 मैच खेले हैं और 3 पर कब्जा जमाया है।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: जिस स्टेडियम में भिड़ेगा भारत-पाकिस्तान, जानें उसकी पिच रिपोर्ट समेत A To Z जानकारी

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: दो वर्ल्ड कप दिला चुके दिग्गज ने चुना टीम इंडिया का स्क्वाड, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल बाहर

Advertisement
Tags :
IPL 2024KKR vs PBKS
Advertisement
Advertisement