कमर की चोट से जूझ रहे हैं कुलदीप यादव, ये 3 स्पिनर्स ले सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में स्टार खिलाड़ी की जगह
Kuldeep Yadav: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव इस समय कमर की चोट से जूझ रहे हैं। इस वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इसके अलावा उनकी चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलने की उम्मीद बेहद कम है। हाल के समय में कुलदीप यादव लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया के अभिन्न अंग रहे हैं। उनके चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग सकता है। आइये जानते हैं कि कौन से तीन स्पिनर्स कुलदीप की जगह ले सकते हैं।
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल कभी लिमिटेड ओवर ओवर में टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे। युजवेंद्र चहल मिडिल ओवर में विकेट लेने में माहिर हैं। इसके अलावा वो अब डेथ ओवर में भी गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसे में चहल एक बार फिर से कुलदीप यादव की जगह टीम में वापसी कर सकते हैं। 69 वनडे पारियों में चहल ने 121 विकेट लिए हैं। उन्होंने दो बार पांच विकेट हॉल भी लिए हैं। उनका अनुभव टीम इंडिया के काम आ सकता है।
वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। टीम इंडिया में वापस आने के बाद उन्होंने 7 मैचो में 17 विकेट लिए हैं। इसके अलावा आईपीएल 2024 में उन्होंने 20 से ज्यादा विकेट लिए थे। वरुण चक्रवर्ती अपनी मिस्ट्री स्पिन के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में गौतम गंभीर उन पर भी दांव लगा सकते हैं।
रवि बिश्नोई
कुलदीप यादव अगर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो इसका फायदा रवि बिश्नोई को भी मिल सकता है। रवि बिश्नोई टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उनका टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन पर भी दांव लगा सकता है। रवि बिश्नोई अपनी लेग स्पिन के लिए जाने जाते हैं।