WTC Points Table: एक हार से टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान, जानें पॉइंट्स टेबल का ताजा अपडेट
WTC Points Table: भारत को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में आठ विकेट से हार मिली है। टीम को इस हार से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में भी नुकसान झेलना पड़ा है। टीम इस मैच से पहले 74.24 जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर थी, लेकिन अब टीम का जीत प्रतिशत 68.06 रह गया है। हालांकि इसके बाद भी वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। ऑस्ट्रेलिया 62.50 जीत प्रतिशत के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: ‘कोई उम्मीद नहीं दिखती…’, जडेजा का बड़ा बयान, क्या टीम इंडिया की हार तय?
Advertisement
क्या बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सरफराज खान को मौका मिलना चाहिए?
- हां
- नहीं
- कुछ कह नहीं सकते
क्या बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सरफराज खान को मौका मिलना चाहिए?
- हां
- नहीं
- कुछ कह नहीं सकते
न्यूजीलैंड को तगड़ा फायदा
बेंगलुरु में भारत को हराने का न्यूजीलैंड को जबरदस्त फायदा हुआ है और वह सीधे चौथे नंबर पर पहुंच गई है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम अब पांचवें नंबर पर खिसक गई है, जो पहले चौथे नंबर पर थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है, जिसका जीत प्रतिशत 55.56 है।
पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान का क्या हाल है?
भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप के पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है। टीम यहां सिर्फ वेस्टइंडीज से ही आगे है, जिसका जीत प्रतिशत 18.52 का है। पाकिस्तान से ऊपर तो बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीमें भी है, जिसका जीत प्रतिशत क्रमश: 34.38 और 38.89 का है।
अभी तक फाइनल नहीं हुई फाइनलिस्ट टीमें
देखा जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के टॉप दो टीमों में शामिल होने के बाद भी अभी तक दो फाइनलिस्ट टीमें तय नहीं हो सकी हैं। जैसे-जैसे टीमों के बीच मैच होते जा रहे है, वैसे-वैसे फाइनल की रेस और भी रोमांचक होती जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा अभी श्रीलंका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें भी इसके फाइनल मुकाबले में जगह बनाने की दावेदार हैं।
ये भी पढ़ें:- चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर क्या BCCI के आगे झुक गया है पाकिस्तान? इस शर्त पर अब भी अड़ा