बांग्लादेश की जीत से बदला WTC पॉइंट्स टेबल का हाल, कितना पड़ेगा टीम इंडिया पर असर?
WTC Points Table: बांग्लादेश ने 15 साल में वेस्ट इंडीज में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज करते हुए मेजबान टीम को 101 रनों से मात दी। टीम ने इसके साथ दो मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। टीम के लिए यह राहत देने वाली जीत है क्योंकि उसने अपने पिछले पांचों टेस्ट बुरी तरह से गंवाए थे। टीम ने इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में वेस्टइंडीज टीम को पछाड़ दिया है और वह आठवें नंबर पर पहुंच गई है। इस टेबल में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया टॉप पर है, जिसका जीत प्रतिशत 61.11 है।
बांग्लादेश की जीत से भारत पर क्या असर पड़ेगा?
बांग्लादेश बेशक एक मैच जीतने से पॉइंट्स टेबल में ऊपर आ गया है, लेकिन इससे टीम इंडिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 12 मैचों के बाद टीम का जीत प्रतिशत 31.25 है और उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना पहले ही खत्म हो चुकी है। बात करें टीम इंडिया की, तो वह बेशक डब्ल्यूटीसी के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, लेकिन उसका अब तक फाइनल में पहुंचना पक्का नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर को टीम ने दिया बड़ा झटका, अचानक किया बाहर
भारत को फाइनल के लिए क्या करना होगा?
टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए कंगारू टीम के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में कम से कम दो मैच और जीतने की जरूरत है। यानी 4-0 की जगह अब भारत का ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराने से भी काम बन जाएगा। टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का अपना अगला मुकाबला एडिलेड में खेलना है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में 295 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल की थी।
पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल
इस पॉइंट्स टेबल में भारत के बाद दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसका जीत प्रतिशत 59.26 है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ ही प्रोटियाज टीम भी डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है। टीम को अब डब्ल्यूटीसी सायकल में तीन मैच जीतने की जरूरत है। अच्छी बात यह है कि उसे तीनों मैच घर में ही खेलने हैं। पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसका जीत प्रतिशत 57.69 है। इस लिस्ट में चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर श्रीलंका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें हैं, जिसका जीत प्रतिशत क्रमश: 50, 47.92. 42.50 है।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल के फैन हुए एलिस्टर कुक, मिशेल स्टार्क को स्लेज करने को लेकर कही ये बात