LLC 2024: लीजेंड्स लीग के शेड्यूल का ऐलान, गब्बर-कार्तिक का दिखेगा तूफान, 40 साल बाद कश्मीर में रोमांच

Legends League Cricket 2024 Schedule: दिग्गज क्रिकेटर्स की लीग का शेड्यूल सामने आया है। इस लीग में शिखर धवन और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। लीग के तहत 40 साल में पहली बार कश्मीर में कोई मुकाबला खेला जाएगा।

featuredImage
Dinesh Karthik Shikhar Dhawan

Advertisement

Advertisement

Legends League Cricket 2024 Schedule: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन और दिनेश कार्तिक संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। दोनों दिग्गज खिलाड़ी अब लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में खेलते नजर आएंगे। बुधवार को एलएलसी के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया। आयोजकों के अनुसार, इसकी शुरुआत 20 सितंबर को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में होगी। छह टीमों के बीच कुल 25 मैच खेले जाएंगे। फाइनल 16 अक्टूबर को श्रीनगर में खेला जाएगा। ये एलएलसी का तीसरा सीजन होगा।

40 साल बाद कश्मीर में दिखेगा रोमांच

यह लीग जोधपुर, सूरत और जम्मू से होते हुए श्रीनगर जाएगी। श्रीनगर में 40 साल बाद किसी क्रिकेट मैच का रोमांच देखने को मिलेगा। जहां हाई-प्रोफाइल क्रिकेटर चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे। अलग-अलग फ्रेंचाइजी की ओर से इस टूर्नामेंट में 200 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। फाइनल मुकाबला श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में होगा।

लाइव मैच देखने का मौका 

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के को-फाउंडर रमन रहेजा ने कहा- "हम लीजेंड्स लीग क्रिकेट को इस बार कश्मीर में आयोजित कराने के लिए उत्साहित हैं। यह कश्मीर के लोगों के लिए स्टेडियम में दिग्गज क्रिकेटरों के लाइव मैच देखने का अवसर होगा। ऐसा लगभग 40 साल में पहली बार होगा, जब कश्मीर के लोग लाइव क्रिकेट एक्शन देख सकेंगे।''

ये भी पढ़ें: 14 साल के एथलीट ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, कौन हैं डिवाइन इहेमे? जिन्होंने उसैन बोल्ट की याद दिलाई

कब-कौन रहा विनर?

आपको बता दें कि लीजेंड्स लीग में दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना, आरोन फिंच, मार्टिन गुप्टिल, क्रिस गेल, हाशिम अमला और रॉस टेलर समेत 110 दिग्गज क्रिकेटर नजर आए थे। भारत में आयोजित पिछला संस्करण काफी शानदार रहा था। गौरतलब है कि साल 2022 में एलएलसी के दो सीजन आयोजित किए गए थे। इसमें से पहले सीजन का विनर वर्ल्ड जायंट्स रहा था। जिसके कप्तान जैक कालिस थे। इसके बाद एलएलसी-2 में इंडिया कैपिटल्स की टीम विजयी रही थी। जिसके कप्तान गौतम गंभीर रहे। साल 2023 में भी एलएलसी के दो सीजन हुए। एलएलसी मास्टर्स सीजन के विनर एशिया लायंस रहे। लायंस की कप्तानी शाहिद अफरीदी ने की थी। दूसरे सीजन LLC 2023 के विनर मणिपाल टाइगर्स बने। जिसकी कप्तानी हरभजन सिंह ने की।

ये भी पढ़ें: LSG में क्या होगा केएल राहुल का फ्यूचर? संजीव गोयनका के बयान से मिले ये संकेत 

Open in App
Tags :