हो गया खुलासा, चोरी की वजह बना बेन स्टोक्स का खुद का वीडियो! कैसे 'मास्क गैंग' ने उठाया फायदा
Ben Stokes Home Robbery: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं, जहां उनके घर हुई चोरी ने सभी को चौंका दिया। स्टोक्स के घर नकाबपोश बदमाशों ने उस समय धावा बोला, जब वो पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बिजी थे। चोर उनके घर से बहुत सारा कीमती सामान चुराकर ले गए। इस बात की जानकारी स्टोक्स ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी। इस मामले में अब नया खुलासा हुआ है।
बताया जा रहा है कि स्टोक्स के घर चोरी करने वाली 'मास्क गैंग' ने कथित तौर पर स्टोक्स के घर के वीडियो टूर का इस्तेमाल करके चोरी की प्लानिंग की थी, जिसमें खुद स्टोक्स ने एक्टिंग की थी। 'द सन' की नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि गैंग ने 16 मिनट की एक शॉर्ट फिल्म को देखकर वारदात को अंजाम दिया। वीडियो में बिल्डिंग का एंट्री गेट भी दिखाया गया है। साथ ही यह भी बताया गया था कि स्टोक्स के शानदार करियर से जुड़ी कई यादगार चीजें कहां रखी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले 3 हैरानी भरे रिटेंशन, जिनकी किसी को नहीं थी उम्मीद
स्टोक्स ने साझा किया अपना दर्द
स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जानकारी देते हुए लिखा, '17 अक्टूबर की शाम को कुछ नकाबपोश लोगों ने नॉर्थ ईस्ट के कैसल ईडन इलाके में मेरे घर पर धावा बोल दिया। वे ज्वैलरी, कीमती सामान और बहुत सारे निजी सामान लेकर फरार हो गए। इनमें से कई चीजों का मेरे और मेरे परिवार के लिए वास्तविक भावनात्मक मूल्य है। वे अपूरणीय हैं। यह इन लोगों को खोजने में किसी भी मदद के लिए एक अपील है जिन्होंने यह किया है।'
चोरी हुआ स्टोक्स का कीमती मेडल
स्टोक्स ने खुलासा किया कि चोरों ने उस समय अपराध को अंजाम दिया जब उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे घर के अंदर थे। हालांकि इस घटना में उनकी फैमिली को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने चोरी हुए सामान की तस्वीरें भी शेयर कीं। इसमें OBE मेडल भी शामिल है, जो उन्हें 2020 में क्रिकेट में उनके योगदान के लिए मिला था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऑक्शन में अंजान खिलाड़ियों की हो जाएगी चांदी, BCCI देने जा रहा बड़ी सौगात