IPL में स्पीड से डराने वाले बॉलर की होगी भारतीय टीम में एंट्री! बांग्लादेश के खिलाफ मिल सकता है मौका
Mayank Yadav: अपनी तेज गेंदबाजी से आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव पर अब अजीत अगरकर की नेतृत्व वाली सेलेक्शन कमेटी की नजरें हैं। सिलेक्टर्स ने उन्हें नेशनल टीम में शामिल करने को लेकर गहरी दिलचस्पी दिखाई है। यही वजह है कि उन्हें आगामी इंटरनेशनल असाइनमेंट के लिए तैयार करने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में एक खास कैम्प में शामिल किया गया है। मयंक फिलहाल इस साल आईपीएल में लगी चोट से उबर रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मयंक की रिकवरी अच्छी तरह से हो रही है। पिछले एक महीने से उन्हें किसी तरह का दर्द फील नहीं हो रहा है। यह रिपोर्ट भारतीय सिलेक्टर्स के लिए एक आशाजनक संकेत है, जो यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए कितने तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: कानपुर में आज भी बारिश बिगाड़ेगी मैच का मजा, जानें कैसा है मौसम
बांग्लादेश के खिलाफ मयंक को मिल सकता है मौका
उनको लेकर बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'मयंक ने पिछले एक महीने से किसी दर्द की शिकायत नहीं की है। वह एनसीए में अच्छी तरह गेंदबाजी कर रहे हैं। सिलेक्टर्स यह देखने में इंटरेस्टेड हैं कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए कितने तैयार हैं। आगे लंबे टेस्ट सीजन को देखते हुए चयनकर्ता बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में नए चेहरों को आजमाने के लिए उत्सुक हैं। सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह मयंक को मौका मिल सकता है।'
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिल सकता है मौका
टी-20 सीरीज के अलावा मयंक न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में जगह बनाने की रेस में हैं। सिलेक्टर्स उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी आजमाना चाहते हैं, भले ही उन्होंने इस सीजन में अभी तक दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी क्रिकेट नहीं खेला हो। आने वाले महीने मयंक यादव के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं, जहां उनका टारगेट आईपीएल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी सफलता हासिल करने का होगा।
यह भी पढ़ें: Video: ‘हेड कोच गैरी कर्स्टन से जल्द ही छीन जाएगा उनका पद’, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने किया बड़ा दावा