विराट को रूट से बेहतर बताना पूर्व कंगारू कोच को पड़ा भारी, माइकल वॉन ने लगा दी क्लास
Michael Vaughan: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच डैरेन लेहमैन के उस बयान की जमकर आलोचना की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि महानता के मामले में जो रूट विराट कोहली से एक कदम नीचे हैं। लेहमैन ने पर्थ टेस्ट में भारत के ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद कोहली को रूट से बेहतर बताया था। उन्होंने इसका कारण भी देते हुए कहा था कि इंग्लिश बल्लेबाज ने कंगारू सरजमीं पर एक भी शतक नहीं जड़ा है।
वॉन ने लेहमैन के इस बयान को 'बकवास' करार दिया है। उन्होंने कहा, 'किसी ग्राउंड के आधार पर किसी बल्लेबाज को आंकना नहीं चाहिए। खासकर तब जब रूट महान सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने से सिर्फ 3145 रन दूर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में रूट ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।' बता दें कि वॉन रूट के जोरदार फैन रहे हैं और वो उन्हें विराट से भी ऊपर रखते हैं। वॉन ने लेहमैन के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए सेन मॉर्निंग्स से कहा, 'यह कितनी बकवास बात है। हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं जो फिट रहने पर कुछ सालों में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल सकता है।'
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ‘एडिलेड में रोहित शर्मा को नंबर छह पर खेलना चाहिए’, भारतीय कप्तान को किसने दी यह सलाह?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा है रूट का रिकॉर्ड
बता दें कि रूट ने अब तक 34 एशेज टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.47 की औसत से 2428 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक निकले हैं। लेकिन जब बात ऑस्ट्रेलिया में बैटिंग करने की हो तो यह संख्या काफी कम हो जाती है। उन्होंने कंगारू सरजमीं पर खेले गए 14 मैचों में 35.68 की औसत से सिर्फ 892 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाई-स्कोर 89 रनों का रहा है, जो उन्होंने दिसंबर 2021 में ब्रिस्बेन में बनाया था।
ऑस्ट्रेलिया में अब तक शतक नहीं जड़ सके हैं रूट
रूट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के मैदान पर आठ फिफ्टी जड़ने में जरूर सफल रहे, लेकिन शतक जड़ने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का हाथ खाली ही है। इंग्लैंड की टीम को अगले साल ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज खेलनी है। ऐसे में रूट के पास ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने का मौका रहेगा।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के निशाने पर होंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स, एडिलेड में इतिहास रचने का सुनहरा मौका