'विराट ने उस रात मुझे काफी परेशान कर दिया', कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सूरमा ने खोला बड़ा राज
Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता को याद किया है। उन्होंने 10 साल पहले ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर एक किस्सा शेयर किया है, जहां उन्होंने स्वीकार किया है कि उन्होंने कोहली को भड़काने की रणनीतिक कोशिश की थी, ताकि उनका ध्यान भंग हो। हालांकि उनका यह प्रयास काम नहीं किया, क्योंकि यहां विराट ने सीरीज में चार शतक ठोक दिए थे।
विराट ने ऑस्ट्रेलिया में 2014-15 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और कंगारू टीम को जमकर परेशान किया। यहां जॉनसन ने विराट को शुरुआत में परेशान करने की योजना बनाई थी। कोहली के साथ अपनी लड़ाई को याद करते हुए जॉनसन ने 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' के लिए अपने कॉलम में लिखा कि कोहली के साथ उनकी प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की एंट्री, इस रोल में आएंगे नजर
विराट को लेकर बोले जॉनसन
ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 टेस्ट मैच खेलने वाले और 313 विकेट लेने वाले जॉनसन ने लिखा, 'मैदान पर हमारी कई बार बातचीत हुई और मैंने इसका लुत्फ उठाया। हालांकि मैं उन्हें मैदान के बाहर नहीं जानता था, लेकिन मैदान पर हम शायद एक ही तरह से खेलते थे और पीछे नहीं हटते थे। कुछ लोगों को क्रिकेट का यह स्टाइल पसंद नहीं है और वे विपक्षी टीम के साथ कोई बातचीत नहीं करना चाहते हैं, लेकिन मुझे खेल के उस हिस्से में काफी मजा आया। हमारी कुछ लड़ाइयों के दौरान मैं निराश हो जाता था, लेकिन मुझे यह भी अच्छा लगा कि वह लगातार मुझसे भिड़ते थे।'
विराट ने मुझे काफी परेशान किया- जॉनसन
जॉनसन ने इस कॉलम में एक घटना का उल्लेख किया जब उन्होंने सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान कोहली को रन आउट करने की कोशिश की। उन्होंने अपने फॉलो-थ्रू के बाद गेंद को स्टंप पर वापस फेंका और इस प्रोसेस में गेंद कोहली को लग गई और वो इससे नाराज हो गए। जॉनसन ने लिखा, 'हमारे बीच ज्यादातर मतभेद 2014 में बॉक्सिंग डे टेस्ट से शुरू हुए, जब मैंने एक गेंद फेंकी जो उनके शरीर पर लगी। मैं उन्हें रन आउट करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उन्हें यह पसंद नहीं आया। उन्होंने उस रात मीडिया में कुछ ऐसी कमेंट किए, जिसने एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे काफी परेशान किया। उनकी इन बातों से मैं नाराज हो गया था।'
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: प्रैक्टिस मैच में उजागर हुई विराट कोहली की ‘कमजोरी’, पर्थ में कंगारू टीम उठाना चाहेगी फायदा