कितनी गंभीर है जोश हेजलवुड की इंजरी? कब तक हो पाएंगे फिट, मिचेल स्टार्क ने दिया अपडेट
Josh Hazlewood IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लग चुका है। इंजरी की वजह से जोश हेजलवुड पिंक बॉल टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हेजलवुड का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि पिंक बॉल से कंगारू तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड लाजवाब रहा है। हेजलवुड कब तक फिट हो पाएंगे और उनकी इंजरी कितनी गंभीर है, इसको लेकर मिचेल स्टार्क ने बड़ा अपडेट दिया है। स्टार्क ने उम्मीद जताई है कि हेजलवुड जल्द ही फिट होकर आने वाले मैचों में खेलते हुए दिखाई देंगे।
हेजलवुड पर स्टार्क ने दिया अपडेट
मिचेल स्टार्क ने क्रिकेट डॉट कॉम के पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए हेजलवुड की इंजरी पर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया, "हेजलवुड को उम्मीद है कि वह जल्द फिट हो जाएंगे। पिछले हफ्ते मैं, नाथन और हेजलवुड साथ जिम में थे। जाहिर तौर पर वह एडिलेड में हमारे साथ हैं। वह खुद पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द फिट होंगे।" स्टार्क ने हेजलवुड की इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा, "हेजलवुड का टीयर ज्यादा बड़ा नहीं है। मुझे लगता है कि उन्होंने इसे काफी जल्दी पकड़ लिया है। हमें उम्मीद है कि वह इस सीरीज में आगे खेलते हुए दिखाई देंगे।"
हेजलवुड का बाहर होना बड़ा झटका
जोश हेजलवुड का एडिलेड टेस्ट से बाहर होना ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बड़ा झटका है। हेजलवुड ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट की फर्स्ट इनिंग में भारत के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। वहीं, पिंक बॉल से हेजलवुड का रिकॉर्ड भी कमाल का रहा है। साल 2020 में भारत के खिलाफ खेले गए डे-नाइट टेस्ट में हेजलवुड ने दूसरी इनिंग में 5 विकेट चटकाते हुए पूरी इंडियन टीम को सिर्फ 36 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई थी। पिंक बॉल से खेले पांच टेस्ट मैचों में हेजलवुड ने 28 विकेट अपने नाम किए हैं। माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट में हेजलवुड की जगह पर स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। बोलैंड ने कंगारू टीम की ओर से खेले 10 टेस्ट मैचों में अब तक कुल 35 विकेट चटकाए हैं।