कप्तानी से कहीं बर्बाद ना हो जाए बुमराह का करियर! फैसले पर करना चाहिए 2 बार विचार, कैफ ने दी सलाह
Jasprit Bumrah Test Captaincy: टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा की नाकामी ने टीम मैनेजमेंट के सामने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। टेस्ट में नए कप्तान की मांग उठने लगी है। क्रिकेट की समझ रखने वालों के अनुसार जसप्रीत बुमराह टेस्ट में बेस्ट कैप्टन साबित हो सकते हैं। बुमराह की कैप्टेंसी में भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में यादगार जीत दर्ज की थी। हालांकि, मोहम्मद कैफ की राय एकदम अलग है। कैफ को डर है कि बुलंदियों को छूता जस्सी का करियर कप्तानी के भार की वजह से कहीं बर्बाद ना जाए। उनका कहना है कि यह निर्णय लेने से पहले सिलेक्टर्स को दो बार सोचना चाहिए।
कप्तानी ना पड़ जाए बुमराह पर भारी
मोहम्मद कैफ ने अपने एक्स अकाउंट पर बुमराह को टेस्ट की कप्तानी सौंपने के फैसले को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने लिखा, "बुमराह को फुल टाइम कैप्टन बनाने से पहले बीसीसीआई को दो बार सोचना चाहिए। बुमराह को अपना पूरा फोकस विकेट लेने और फिट रहने पर करना चाहिए। कप्तानी की जिम्मेदारी जुड़ने से उन पर दबाव आएगा, जिसके चलते वह इंजर्ड हो सकते हैं। इस वजह से लाजवाब चल रहा बुमराह का करियर छोटा भी हो सकता है। सोने वाली बत्तख को मत मारिए।" बुमराह का प्रदर्शन हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कमाल का रहा था। जस्सी ने 5 टेस्ट मैचों में कुल 32 विकेट अपने नाम किए थे।
असरदार दिखी थी बुमराह की कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए टेस्ट मैच में बुमराह की कप्तानी असरदार दिखाई दी थी। बुमराह ने टीम को आगे से लीड करते हुए दिखे थे। मैदान पर बुमराह द्वारा लिए गए फैसलों की भी जमकर तारीफ हुई थी। खुद बुमराह गेंद से बेहतरीन लय में नजर आए थे। जस्सी की अगुवाई में टीम के तेज गेंदबाजों ने कंगारू बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला था। इसके बाद सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भी बुमराह की कैप्टेंसी कमाल की रही थी। 185 रन बनाने के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फर्स्ट इनिंग में 181 पर ढेर कर दिया था। हालांकि, दूसरी इनिंग में बुमराह मैदान पर नहीं उतर सके थे, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा था।