whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ranji Trophy: मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

Ranji Trophy: केरल के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सोमवार को रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में गुजरात के खिलाफ इतिहास रच दिया है।
01:21 PM Feb 18, 2025 IST | Mohan Kumar
ranji trophy  मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रचा इतिहास  बने ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज
Mohammed Azharuddeen

Mohammed Azharuddeen Ranji Trophy: केरल के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सोमवार को इतिहास रच दिया है, जहां उन्होंने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में गुजरात के खिलाफ शतक जड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ ही वो केरल के लिए रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- CT 2025: ‘इनको अब नींद नहीं आएगी…’, टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम देखकर भड़के भारतीय फैंस

Advertisement

अच्छी रही केरल की शुरुआत

गुजरात के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली केरल टीम की शुरुआत अच्छी रही, जहां अक्षय चंद्रन और रोहन कुन्नूमल ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद अक्षय सेट होने के बाद रन आउट हो गए। उनके बाद कुन्नुमल भी रवि बिश्नोई की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर तुरंत वापस लौट गए। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बल्ले से 30-30 रनों की पारी खेली। अगले नंबर पर आए वरुण नयनार भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। वरुण 10 रन बनाकर प्रियजीत सिंह जडेजा की गेंद पर विकेटकीपर उर्वशी पटेल को कैच दे बैठे।

Advertisement

कप्तान सचिन बेबी के विकेट ने टीम को दी टेंशन

केरल की टीम उस समय दबाव में आ गई, जब कप्तान सचिन बेबी अर्जन नागवासवाला की गेंद पर आर्य देसाई के हाथों कैच आउट हो गए और पिछले दिन के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए। इस समय टीम के 206 रनों पर पांच विकेट गिर चुके थे। लेकिन इसके बाद अजहरुद्दीन को सलमान निजार के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला, जिनके साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए अब तक 117 रनों की साझेदारी कर दी है। अजहरुद्दीन-सलमान ने उस समय मोर्चा संभाला और टीम को नाजुक स्थिति से निकाला। इस दौरान अजहरुद्दीन ने सिर्फ 106 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरा की।

ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्रिकेटर्स के परिवारवालों को मिली खुशखबरी, BCCI ने रखी ये शर्त

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो