अगर ऐसा हुआ तो मोहम्मद शमी की हो जाएगी टीम इंडिया में एंट्री! ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मचाएंगे गदर
Mohammed Shami Border Gavaskar Trophy: लगभग एक साल बाद 22 गज की पिच पर लौटे मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन लय में दिखाई दिए। शमी की गेंदबाजी में रफ्तार और शानदार लाइन एंड लेंथ नजर आई। बंगाल की ओर से खेलते हुए भारतीय तेज गेंदबाज ने मध्य प्रदेश के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह भी दिखाई। गेंदबाजी करते हुए शमी पूरी तरह से फिट दिखाई दिए और उन्होंने पहली पारी में 19 ओवर का स्पेल फेंका। मैदान पर धमाकेदार अंदाज में वापसी के बाद शमी की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है। उन्हें ऑस्ट्र्रेलिया की धरती पर एक बार फिर गदर मचाने का मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी में शमी
दरअसल, 'पीटीआई' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शमी पर सिलेक्टर्स की निगाहें टिकी हुई हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने ही शमी को रणजी ट्रॉफी में अपनी फिटनेस साबित करने के लिए कहा है और इसी वजह से उन्हें आखिरी समय पर बंगाल की टीम में शामिल किया गया है। पहली पारी में शमी ने 19 ओवर के स्पेल में सिर्फ 54 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। इस स्पेल के साथ ही शमी ने ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
हालांकि, सिलेक्टर्स अभी शमी को दूसरी इनिंग में भी गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं। अगर वह दूसरी पारी में भी इसी तरह से लय में दिखाई दिए, तो शमी की टीम इंडिया में एंट्री पक्की समझिए। सिलेक्टर्स इस बात पर भी ध्यान देना चाहते हैं कि दोनों पारियों में बॉलिंग करने के बाद शमी को शरीर में किसी तरह की परेशानी या दर्द से ना हो। भारतीय गेंदबाज इसी लय और फिटनेस को बरकरार रखने में सफल रहता है, तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से जुड़ जाएंगे।
अहम रोल अदा कर सकते हैं शमी
ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। शमी अपनी रफ्तार और लहराती हुई गेंदों के दम पर कंगारू बल्लेबाजों की परीक्षा ले सकते हैं। मोहम्मद सिराज के आउट ऑफ फॉर्म होने की वजह से शमी और बुमराह की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कारगर साबित हो सकती है। शमी के पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव भी मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया में खेले 8 टेस्ट मैचों में शमी कुल 31 विकेट निकाल चुके हैं। कंगारू सरजमीं पर एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भारतीय तेज गेंदबाज ने दो बार कर चुका है।