न्यूजीलैंड सीरीज के बाद मोहम्मद शमी को बड़ा झटका, बोर्ड ने नहीं दी जगह
Mohammed Shami: हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा। 12 साल बाद टीम इंडिया ने घर पर टेस्ट सीरीज गंवाई है। इस सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हिस्सा नहीं ले पाए थें। अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। शमी को बंगाल क्रिकेट बोर्ड ने टीम में जगह नहीं दी है।
बंगाल टीम में नहीं मिला मौका
उम्मीद जताई जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की सीरीज के बीच में वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे और रणजी ट्रॉफी में भाग लेकर अपनी वापसी भारतीय टीम में सुनिश्ति करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। शमी को बंगाल क्रिकेट बोर्ड ने आगामी रणजी ट्रॉफी मैच के लिए स्क्वाड में जगह नहीं दी है। बंगाल को आगामी मैच कर्णाटक और मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलना है। शमी टखने की चोट से उबरने के बावजूद मैदान से बाहर हैं। शमी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने 100 फीसदी गेंदबाजी शुरू कर दी है, जिसके परिणाम भी अच्छे हैं।
अब माना जा रहा है कि शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पूरी तरह बाहर हो गए हैं। वह अब चैंपियंस ट्रॉफी के जरिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
विश्व कप 2023 के बाद हुए चोटिल
शमी विश्व कप 2023 के बाद भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। तेज गेंदबाज ने इस प्रतियोगिता के बाद लंदन में सर्जरी कराई थी। वह तब से नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं। शमी अपनी गेंदबाजी और वर्क आउट से जुड़ा हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हैं।
बंगाल क्रिकेट टीम का स्क्वाड
अनुस्तुप मजूमदार (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, सुदीप घरामी, शाहबाज़ अहमद, रितिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, शाकिर हबीब गांधी, प्रदीप्ता प्रमाणिक, आमिर गनी, इशान पोरेल, सूरज सिंधु जयसवाल, मोहम्मद कैफ, रोहित कुमार, ऋषव विवेक।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: घर में ही फेल रोहित शर्मा की कप्तानी! 55 साल में पहली बार हुआ टीम इंडिया का ऐसा हश्र
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: अपने मन की करना पड़ा कोहली-रोहित को भारी, ठुकरा दी थी बीसीसीआई की खास गुजारिश